IPL 2024 : RCB के प्लेऑफ में पहुंचने पर फैंस का उमड़ा हुजूम, आधी रात को बेंगलुरु की सड़कों को किया जाम, जमकर हुई आतिशबाजी

RCB फैंस का उमड़ा जनसैलाब (Photo Credit - X)
RCB फैंस का उमड़ा जनसैलाब (Photo Credit - X)

RCB Fans Celebrate the team Victory : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंच गई है। एक समय बाहर होने की कगार पर खड़ी आरसीबी ने लगातार 6 मैच जीतते हुए ये ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया। सीएसके के खिलाफ टीम ने 27 रनों से जीत हासिल कर प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लिया। वहीं आरसीबी फैंस टीम के प्लेऑफ में पहुंचने पर खुशी से पागल हो गए हैं। उन्होंने जीत के बाद बेंगलुरु की सड़कों को जाम कर दिया और लगभग सुबह तक इस जीत को सेलिब्रेट किया।

Ad

आईपीएल 2024 के शुरूआती 8 मुकाबलों में बेंगलुरु ने केवल 1 में जीत हासिल की थी और 7 मैच गंवाए थे। टीम का प्लेऑफ से बाहर होना तय लग रहा था, क्योंकि अगर वो एक और मुकाबला हार जाते तो फिर रेस से बाहर हो जाते। हालांकि इसके बाद आरसीबी ने लगातार 6 मुकाबले जीत लिए और बेहतर नेट रन रेट की बदौलत प्लेऑफ में जगह भी पक्की कर ली।

आरसीबी को प्लेऑफ में जाने के लिए अपने आखिरी लीग मैच में सीएसके को 18 रन से हराने की जरुरत थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया और स्कोरबोर्ड पर 218/5 का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को 191 रनों पर ही रोक दिया। इस तरह आरसीबी ने लगातार 6 मैचों में जीत हासिल करके प्लेऑफ में एंट्री कर ली।

बेंगलुरु में उमड़ा आरसीबी फैंस का जनसैलाब, जमकर हुई आतिशबाजी

टीम ने जिस तरह का कमबैक किया, उससे फैंस काफी खुश हैं। यही वजह है कि जब आरसीबी प्लेऑफ में पहुंची तो उसका जश्न पूरे बेंगलुरु में मनाया गया। आरसीबी फैंस का सैलाब बेंगलुरु की सड़कों पर उमड़ पड़ा और जमकर आतिशबाजी भी हुई।

आरसीबी के सोशल मीडिया हैंडल से भी इसका एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें फ्रेंचाइजी ने कहा कि रात के 1:30 बजे भी इतने लोग इकट्ठा थे और यही चीज हमारी टीम को स्पेशल बनाती है। हमारे पास दुनिया के बेस्ट फैंस हैं और हमें इस पर गर्व है।

Ad

आरसीबी की जीत पर पटाखे भी फोड़े गए। ऐसा लगा कि जैसे आरसीबी ने ट्रॉफी जीत ली हो।

Ad

लोगों ने आधी रात को रास्ता जाम कर दिया और कोहली-कोहली के नारे लगाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications