IPL 2024: 'पैसे नाले में बहा दिए...'- यश दयाल के पिता ने खोली ट्रोलर्स की पोल; बेटे के संघर्ष के दिनों को किया याद

यश दयाल अपने परिवार के साथ (photos: BCCI and Yash Dayal Instagram)
यश दयाल अपने परिवार के साथ (photos: BCCI and Yash Dayal Instagram)

Yash Dayal: आईपीएल 2024 यश दयाल के लिए शानदार साबित हो रहा है। हाल ही में उन्होंने आईपीएल 2024 के 68वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 27 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी। हालाँकि, पिछले सीजन केकेआर के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने यश के खिलाफ एक ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इसके बाद यश को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। वहीं, उनके परिवार को भी काफी कुछ सहना पड़ा। इस बात का खुलासा यश के पिता चंद्रपाल ने किया है।

Ad

ताने मारने वाले लोग बधाई देने के लिए कर रहे हैं फोन - चंद्रपाल

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बेंगलुरु की टीम के खिलाफ जीत जरुरी थी। यश दयाल ने चेन्नई की पारी के आखिरी ओवर में 17 रन डिफेंड करके अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई, जिसके बाद उनके परिवार वालों को बधाइयां देने वाले लोगों का ताँता लगा हुआ है। लेकिन यश के पिता उस समय को भी नहीं भूले हैं, जब यही लोग यश को लेकर ताने देते थे।

Ad

चंद्रपाल दयाल ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में बताया कि उस मैच के बाद WhatsApp ग्रुप में मेरे एक परिचित व्यक्ति ने एक मीम शेयर किया था, जिसमें यश का मजाक उड़ाया गया था। मुझे अभी भी याद है कि उन्होंने मीम के साथ लिखा था कि प्रयागराज एक्सप्रेस की कहानी शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई।

इस तरह से मजाक बनाया जाना नहीं रुका, जिसके बाद हमने अपने फैमिली ग्रुप को छोड़कर सभी WhatsApp ग्रुप छोड़ दिए। इतना ही नहीं, जब RCB ने उन्हें ऑक्शन में 5 करोड़ रुपये में खरीदा था, तो मुझे याद है कि किसी ने कहा था कि बेंगलुरू ने पैसे नाले में बहा दिए। हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं, जहां अगर आप सोशल मीडिया से दूरी भी बना लें, तो भी आपको इस तरह की चीजें देखने को मिलेंगी।

यश के पिता ने आगे बताया कि सभी ने मेरे बेटे को कमजोर समझा था। आज मुझे फोन पर भर-भरकर बधाइयाँ मिल रही हैं। हालंकि, अभी भी कोई उनकी कड़ी मेहनत और दबाव से निपटने के तरीके के बारे चर्चा नहीं कर रहा है। पिछले एक साल में यश ने अपने खेल में कई नई चीजों को सीखा है। हमने एक परिवार के रूप में एक बात जो पिछले कुछ समय में महसूस की है वो यह है कि क्रिकेट वास्तव में एक मजेदार खेल है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications