IPL 2024: हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस के लिए लगाया खास शतक, रोहित शर्मा समेत अन्य दिग्गजों के क्लब में हुए शामिल 

हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस के लिए मैचों का शतक लगाया
हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस के लिए मैचों का शतक लगाया

Hardik Pandya 100th IPL match for Mumbai Indians: आईपीएल 2024 के 38वें मैच में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस (RR vs MI) के बीच टक्कर हो रही है। इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। वहीं, टॉस के लिए उतरते ही कप्तान हार्दिक पांड्या के नाम एक खास उपलब्धि भी जुड़ गई। हार्दिक अब आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए 100 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के क्लब का हिस्सा बन गए हैं। उनसे पहले अभी तक 6 खिलाड़ियों ने ही ऐसा किया था लेकिन अब हार्दिक का नाम भी इसमें शामिल हो गया है।

Ad

आईपीएल में हार्दिक पांड्या ने अपने करियर की शुरुआत 2015 में मुंबई इंडियंस के साथ ही की थी और लीग के सफलतम ऑलराउंडर खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज कराने में कामयाब भी रहे। मुंबई की टीम के लिए हार्दिक ने 2022 और 2023 का सीजन नहीं खेला था, क्योंकि वह उस दौरान गुजरात टाइटंस का हिस्सा बन गए थे और कप्तानी भी की थी। उनकी अगुवाई में गुजरात ने डेब्यू सीजन में ख़िताब जीता, जबकि अगले सीजन उपविजेता रही। हालाँकि, 17वें सीजन से पहले मुंबई इंडियंस ने कैश ट्रेड का सहारा लिया और गुजरात की टीम से हार्दिक को अपने साथ जोड़ने में सफलता हासिल की एवं उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंप दी।

Ad

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी

मुंबई इंडियंस को आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक माना जाता है। इस टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने खेले हैं। रोहित ने अभी तक 206 मुकाबलों में इस टीम का प्रतिनिधित्व किया है। वहीं, दूसरे स्थान पर टीम के मौजूदा बल्लेबाजी कोच और पूर्व ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड हैं, जिनके नाम 189 मुकाबले दर्ज हैं। इसके बाद, हरभजन सिंह (136), जसप्रीत बुमराह (128), लसिथ मलिंगा (122), और अम्बाती रायडू (114) का नाम आता है। वहीं, अब हार्दिक पांड्या का नाम भी मुंबई के लिए मैचों का शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों के क्लब में जुड़ गया है।

हार्दिक ने अपने 100वें मैच को लेकर टॉस के दौरान कहा कि फ्रेंचाइजी के लिए अपना 100वां गेम खेलना एक बहुत ही अवास्तविक एहसास है, एमआई के साथ अपनी यात्रा शुरू की, मैं बहुत आभारी हूं।

एमआई के लिए अपने करियर में हार्दिक ने अभी तक 1617 रन बनाये हैं और 46 विकेट भी हासिल किये हैं। बता दें कि लीग के 17वें सीजन में अभी तक हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन फीका ही रहा है लेकिन फैंस चाहेंगे कि ऑलराउंडर खिलाड़ी आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस के लिए अपने 100वें आईपीएल मैच को यादगार बना दे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications