IPL 2024 : RCB के खिलाफ एलिमिनेटर मैच से पहले राजस्थान को मिला नया विकेटकीपर, सामने आया वीडियो; फैंस ने दी मजेदार प्रतिक्रियाएं

लीग स्टेज के समापन के बाद राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रही (Pc: BCCI and RR X Snapshots)
लीग स्टेज के समापन के बाद राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रही (Pc: BCCI and RR X Snapshots)

Rajasthan Royals: आईपीएल 2024 का आखिरी लीग मैच राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना था, जो बारिश की भेंट चढ़ गया था। अब 21 मई से प्लेऑफ राउंड की शुरुआत होगी और क्वालीफ़ायर 1 में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने होंगी। वहीं, राजस्थान रॉयल्स एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी और यह मैच 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इस मुकाबले से पहले राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का एक मजेदार वीडियो सामने आया, जिसमें वह विकेटकीपर की भूमिका में दिखे।

Ad

आईपीएल के उद्घाटन सीजन की विजेता राजस्थान रॉयल्स की टीम एलिमिनेटर मुकाबले से पहले काफी रिलैक्स्ड नजर आ रही है, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो में देखने को मिली।

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर राजस्थान रॉयल्स ने एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में टीम के कुछ खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। युजवेंद्र चहल गेंदबाजी कर रहे हैं और कुणाल सिंह राठौड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस दौरान ट्रेंट बोल्ट विकेककीपर की भूमिका निभाते नजर आये। चहल की गेंद पर कुणाल बीट हो गए और बोल्ट ने पीछे 2-3 प्रयासों के बाद गेंद को पकड़ा, जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों की भी हंसी छूट गई।

फ्रेंचाइजी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,

बोल्ट फुल टाइम विकेट-टेकर और पार्ट टाइम विकेट-कीपर।
Ad

फैंस की मजेदार प्रतिक्रियाएं आईं सामने

इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उनके मजेदार रिएक्शंस भी सामने आ रहे हैं। आइये इनमें से कुछ को देखें:

Ad

(कभी-कभी एन्जॉय के लिए विकेटकीपर बन जाना चाहिए।)

Ad

(यह देखकर अच्छा लगता है कि कम से कम वे सकारात्मक मानसिकता और खुशहाल माहौल में हैं।)

Ad

(मजेदार विकेटकीपर।)

Ad

(आरसीबी के खिलाफ एलिमिनेटर मैच का पता चलने पर आरआर की टीम मौज-मस्ती कर रही है।)

आईपीएल 2024 में ट्रेंट बोल्ट के आंकड़े

न्यूजीलैंड के प्रमुख तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का आईपीएल के मौजूदा सीजन में प्रदर्शन अच्छा रहा है। राजस्थान रॉयल्स के लिए उन्होंने 14 मैचों में 31.83 की औसत से 12 विकेट हासिल किये हैं, जिसमें उनका इकॉनमी रेट 8.43 का रहा है। अब प्लेऑफ मैचों में भी टीम और फैंस को उनसे धमाकेदार परफॉरमेंस की उम्मीद रहेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications