Sanju Samson fined : राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में आउट दिए जाने के बाद अंपायर से बहस की थी और इसको लेकर उनके ऊपर जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल का कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए संजू सैमसन के ऊपर मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगा है।दरअसल राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मैच के दौरान संजू सैमसन के विकेट को लेकर काफी विवाद देखने को मिला। मुकेश कुमार की गेंद पर शाई होप ने संजू सैमसन का बाउंड्री लाइन पर कैच पकड़ा। इसके बाद थर्ड अंपायर ने सैमसन को आउट करार दे दिया लेकिन वो इस फैसले से खुश नहीं थे और उन्होंने काफी देर तक अंपायरों से बहस की।संजू सैमसन के ऊपर हुई कार्रवाईआईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत अब संजू सैमसन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है और उनके ऊपर मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।संजू सैमसन के कैच आउट को लेकर हुआ विवाददरअसल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टार्गेट का पीछा करते हुए संजू सैमसन ने जबरदस्त पारी खेली लेकिन वो विवादित तरीके से आउट हो गए। राजस्थान रॉयल्स की पारी के 16वें ओवर के दौरान संजू सैमसन छक्का लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। शाई होप ने बाउंड्री लाइन के पास उनका कैच लपका। हालांकि, यह नहीं पता चल पा रहा था कि होप का पैर बाउंड्री लाइन को टच कर रहा था या नहीं, लेकिन आरआर के कप्तान को आउट दे दिया गया। वहीं कुछ रीप्ले में देखने पर पता चला कि शाई होप का पैर बाउंड्री लाइन को टच कर गया था और ज्यादातर लोगों का यही मानना था कि संजू सैमसन आउट नहीं थे और उसे छक्का दिया जाना चाहिए था।संजू सैमसन ने इस मैच में 46 गेंदों में 86 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। हालांकि उनके आउट होते ही मैच का पासा पलट गया। इस फैसले को लेकर ज्यादातर लोगों का यही मानना है कि संजू सैमसन आउट नहीं थे और उस गेंद पर छक्का मिलना चाहिए था।