CSK vs SRH Playoffs : सनराइजर्स हैदराबाद को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। ये लगातार दूसरी बार है, जब वो टार्गेट का पीछा करते हुए मैच हार गए। सीएसके के खिलाफ इस हार से सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है। कुछ और मैच अगर वो हारते हैं तो फिर आईपीएल प्लेऑफ से बाहर भी हो सकते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच के बाद क्या है प्लेऑफ के समीकरण आइए हम आपको समझाते हैं।प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंची SRHसनराइजर्स हैदराबाद को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 78 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस करारी हार के बाद वो प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। टीम को अभी तक 9 मैचों में से 5 में जीत मिली है और 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। सनराइजर्स के अभी 10 अंक हैं।SRH को प्लेऑफ में जाने के लिए इतने मैच जीतना जरुरीसनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों से अच्छा नहीं रहा है। अगर टीम कुछ और मैच हारी तो प्लेऑफ से बाहर हो जाएंगे। टीम के अभी 5 मैच बचे हुए हैं और प्लेऑफ में जाने के लिए कम से कम 16 प्वॉइंट चाहिए। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद को अपने बचे हुए 5 मैचों में से कम से कम तीन मैच में जीत हासिल करना जरुरी होगा। अगर वो दो से ज्यादा मैच हार गए तो फिर उनके लिए दिक्कतें पैदा हो सकती हैं।SRH की हार से LSG को फायदासनराइजर्स हैदराबाद की इस हार से लखनऊ सुपर जायंट्स को फायदा हो सकता है। अंक तालिका में 10 अंकों के साथ लखनऊ की टीम इस वक्त पांचवें पायदान पर है। अगर सनराइजर्स हैदराबाद लगातार मैच हारती है तो फिर लखनऊ को आगे जाने का मौका मिल जाएगा और तब वो चौथी टीम के तौर पर प्लेऑफ में जा सकते हैं।गुजरात टाइटंस की राह हुई मुश्किलआरसीबी के खिलाफ करारी हार के बाद अब गुजरात टाइटंस के प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है। उन्हें अगर प्लेऑफ में जाना है तो बचे हुए अपने सारे ही मैच जीतने होंगे।