IPL 2024 : कप्तानी विवाद के बीच केएल राहुल ने तोड़ी अपनी चुप्पी, संजीव गोयनका को लेकर कह दी बड़ी बात

केएल राहुल vs संजीव गोयनका विवाद (Photo Credit - X)
केएल राहुल vs संजीव गोयनका विवाद (Photo Credit - X)

KL Rahul on Sanjiv Goenka : लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का हालिया विवाद के बाद एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स टीम और टीम के मालिक संजीव गोयनका को लेकर बड़ा बयान दिया है। केएल राहुल के मुताबिक पिछले दो सीजन से वो कोच के साथ मिलकर बेहतरीन टीम बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

Ad

आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस शर्मनाक हार के बाद, मैदान पर ही लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका को सार्वजानिक रूप से कप्तान केएल राहुल के साथ बहस करते हुए देखा गया था। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा और गोयनका को पूर्व क्रिकेटरों और फैंस से आलोचना का सामना भी करना पड़ा था। अब एलएसजी को अपना अगला मैच 14 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है। इस बीच रिपोर्ट सामने आई कि केएल राहुल इस मैच के लिए टीम के साथ दिल्ली रवाना नहीं हुए।

वहीं ऐसी भी खबरें आईं कि केएल राहुल को कप्तानी से हटाया जा सकता है और उन्हें टीम से भी रिलीज कर दिया जाएगा। हालांकि लखनऊ सुपर जायंट्स के असिस्टेंट कोच लांस क्लूसनर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि केएल राहुल को कप्तानी से हटाने के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है।

केएल राहुल का वीडियो आया सामने

वहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स ने केएल राहुल का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने टीम को लेकर बात की है। केएल राहुल ने कहा,

एक नई टीम के तौर पर पिछले दो सीजन हमारे लिए काफी अच्छे रहे हैं। एक कप्तान के तौर पर मैं अपने नए कोच जस्टिन लैंगर और टीम के मालिक संजीव गोयनका के साथ मिलकर हम एक चुनौतीपूर्ण और प्रतिस्पर्धी फ्रेंचाइज बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे पास कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं और टीम का बैलेंस भी अच्छा है। इसलिए स्टेडियम में आकर हमें सपोर्ट कीजिए, जैसा आपने पिछले दो सीजन से किया है। आपके सपोर्ट से हमें काफी उत्साह मिलता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications