CSK vs PBKS: आईपीएल 2024 का 49वां मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया, जिसमें पंजाब किंग्स के चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। पंजाब किंग्स की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ यह लगातार पांचवीं जीत है। इसी के साथ पंजाब की टीम इस कारनामे को करने वाली मुंबई इंडियंस के बाद दूसरी टीम बन गई है।टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने 162/7 का स्कोर खड़ा किया था, जवाबी पारी में सैम करन की अगुवाई वाली टीम ने इस टारगेट को 18वें ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। पंजाब की ओर से इस जीत के हीरो हरप्रीत बरार रहे, जिन्होनें अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किये और प्लेयर ऑफ़ द मैच बने। सीएसके के खिलाफ पंजाब की लगातार पांचवीं जीत को लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स और प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।CSK vs PBKS मैच को लेकर आये मीम्स और प्रतिक्रियाएं(पंजाब किंग्स ने लगातार 5वीं बार सीएसके को हराया।)(पंजाब किंग्स आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार 5 मैचों में हराने वाली मुंबई इंडियंस के बाद दूसरी टीम बन गई।) View this post on Instagram Instagram Post View this post on Instagram Instagram Post(आईपीएल इतिहास में सीएसके के खिलाफ लगातार 5 मैच जीतने वाली टीमें: मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स।)(पंजाब किंग्स मुंबई इंडियंस के बाद सीएसके को लगातार 5 मैचों में हराने वाली दूसरी टीम बन गई।)गौरतलब हो कि पंजाब किंग्स की मौजूदा सीजन में यह चौथी जीत है। इस जीत की मदद से अब पंजाब की टीम के आठ अंक हो गए हैं और अंक तालिका में आठवें से सातवें पायदान पर पहुंच गई है। इस तरह पंजाब ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को पूरी तरह से बरकरार रखा है। लम्बे समय बाद पंजाब की टूर्नामेंट में लगातार दो जीत के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। फैंस यही चाह रहे है कि उनकी टीम अपनी इस लय को कायम रख पाने में सफलता हासिल करे।दूसरी तरफ, चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो यह सीजन में उसकी पांचवीं हार रही है। हालाँकि, सीएसके अब भी 10 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में चौथे नंबर पर बनी हुई है।