Virat Kohli : आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले से पहले विराट कोहली और रिंकू सिंह (Rinku Singh) का एक जबरदस्त वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में रिंकू सिंह बता रहे हैं कि उनका बैट टूट गया है। इस पर विराट कोहली कहते हैं कि अगर तुम्हारा बैट टूट गया तो मैं क्या करुं।दरअसल रिंकू सिंह को विराट कोहली ने ही अपना बल्ला दिया था। हालांकि विराट का वो बल्ला अब टूट गया है। इसका खुलासा खुद रिंकू सिंह ने किया है। उन्होंने विराट कोहली के साथ बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने जो बल्ला दिया था वो स्पिनर के खिलाफ खेलते हुए टूट गया है। इससे विराट कोहली थोड़ा नाराज हो जाते हैं और कहते हैं मैं क्या करुं।रिंकू सिंह - स्पिनर के खिलाफ टूट गया बैट।विराट कोहली - मेरा बैट ? स्पिनर के सामने तोड़ दिया तूने ? कहां से टूटा ?रिंकू सिंह - ये फट गया पूरा इधर से।विराट कोहली - तो मैं क्या करुं भाई ?रिंकू सिंह - कुछ नहीं मैं बस बता रहा था आपको।विराट कोहली - कोई नहीं, बता दिया तूने बढ़िया है। मुझे इन्फॉर्मेशन नहीं चाहिए। बेकार बैट है यार।रिंकू सिंह - तो बैट भेज रहे हो आप ?विराट कोहली - किसको भेज रहा हूं ?रिंकू सिंह - लो आप ही बैट रख लो।विराट कोहली - एक मैच पहले तू ले गया बैट। अब दो मैच में तुझे दो बैट दूं। तेरी वजह से ना जो मेरी बाद में हालत होती है ना।रिंकू सिंह - आपकी कसम खा रहा हूं, मैं फिर नहीं तोड़ुंगा बैट। टूट के रखी है आपको दिखाता हूं।आपको बता दें कि विराट कोहली इस सीजन काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। वो आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। हालांकि उनकी टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है, क्योंकि टीम के गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ रिंकू सिंह का प्रदर्शन तो इस सीजन उतना खास नहीं रहा है लेकिन केकेआर ने जरुर काफी जबरदस्त खेल दिखाया है और प्लेऑफ में जाने के प्रबल दावेदार हैं।