'विराट कोहली जब हर सीजन 650 रन बनाते हैं तो..',RCB की बल्लेबाजी को लेकर आरोन फिंच ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

IPL 2025, Virat Kohli, RCB
विराट कोहली ने शानदार पारी खेली (Photo Credit - IPLT20.COM)

Aaron Finch on RCB Batting : आईपीएल 2025 में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है। लगभग हर एक मैच में विराट कोहली रन बना रहे हैं। अगर कुछ मुकाबलों को छोड़ दिया जाए तो बाकी विराट कोहली ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। विराट कोहली एक छोर पर टिके रहते हैं और बाकी बल्लेबाज अटैकिंग शॉट्स खेलते हैं। आरसीबी की इस स्ट्रैटजी को लेकर टीम के पूर्व बल्लेबाज आरोन फिंच ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरसीबी की इस रणनीति को काफी सही बताया है।

Ad

विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चिन्नास्वामी में खेले गए मुकाबले में काफी जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने मात्र 42 गेंद पर 70 रन बनाए और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। उनके अलावा देवदत्त पडीक्कल ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

आरोन फिंच ने की आरसीबी की रणनीति की तारीफ

जिस तरह विराट कोहली के इर्द-गिर्द आरसीबी के बल्लेबाज खेलते हैं, टीम की इस रणनीति से आरोन फिंच काफी ज्यादा प्रभावित हैं। फिंच ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा,

अगर आप 650, 700 रन बनाते हैं भले ही आपका स्ट्राइक रेट 150 का हो या 200 का हो तो इससे आपकी पूरी टीम को आपके इर्द-गिर्द खेलने का मौका मिल जाता है। इससे मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजों को हाई-रिस्क शॉट्स खेलने का मौका मिल जाता है। लियाम लिविंगस्टोन जैसे बल्लेबाजों ने यही किया है। पिछले साल ग्लेन मैक्सवेल यही करने की कोशिश कर रहे थे और इस बार रजत पाटीदार यही काम कर रहे हैं।

आपको बता दें कि आरसीबी की टीम आईपीएल 2025 में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने शुक्रवार को खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स को भी हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रनों का विशाल स्कोर बनाया। विराट कोहली ने 42 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 70 रनों की शानदार पारी खेली। । इस टारगेट के जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 9 विकेट खोकर 194 रन ही बना सकी। यशस्वी जायसवाल ने मात्र 19 गेंद पर 49 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। आरसीबी ने इस सीजन अपने होम ग्राउंड में यह पहली जीत दर्ज की है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications