Aaron Finch praised Ishaan Kishan: आईपीएल के 18वें सीजन में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन एक नई टीम के साथ खेल रहे हैं। पिछले काफी लंबे समय से मुंबई इंडियंस के लिए खेले ईशान किशन को इस बार ऑरेंज आर्मी का साथ मिला और उन्होंने इस टीम के लिए पहले ही मैच में धमाकेदार अंदाज में शतक ठोक दिया। इस तूफानी शतक के बाद इस बाएं हाथ के बल्लेबाज से बहुत ज्यादा उम्मीदें थी।
ईशान किशन की पारी से प्रभावित हुए आरोन फिंच
लेकिन इसके बाद से ईशान किशन बुरी तरह से फ्लॉप रहे और लेकिन लगातार फ्लॉप होने के बाद उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपॉक में शानदार पारी खेली। उन्होंने इस मैच में बहुमूल्य 44 रन की पारी खेली और अपनी टीम की जीत में खास योगदान दिया। ईशान किशन की इस पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान रहे आरोन फिंच ने उनकी जमकर तारीफ की है।
ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बात करते हुए आरोन फिंच ने कहा कि,
"वह उन खिलाड़ियों में से एक है, जो अगर शुरुआत में खुद को समय देते हैं, तो इसे वास्तव में डीप तक ले जा सकता है। और उसने आज ऐसा किया। अगर आप देखें कि उसने अपनी पारी किस तरह खेली, तो वह शुरुआत में कुछ भी जल्दबाजी में नहीं खेल रहा था। उसने विकेट का आकलन किया और फिर वहीं से आगे बढ़ा।"
इसके बाद आरोन फिंच ने ईशान किशन को लेकर आगे कहा कि,
"उनकी टीम वाकई बहुत खुश होगी। उन्होंने लगातार खराब स्कोर बनाए हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने इस पारी में अपनी पिछली सात पारियों से ज्यादा रन बनाए हैं। वह इस गेंद को घर नहीं ले जाने से बहुत निराश होंगे क्योंकि यह अच्छी गेंद नहीं थी [जिस पर वह आउट हुए]। वहीं [डीप मिडविकेट पर] एक फील्डर था और उसने सीधे उनके हाथ में गेंद मारी।"
शतक के बाद ईशान किशन का बल्ला हो गया था फ्लॉप
आपको बता दें कि ईशान किशन ने आईपीएल के इस सीजन के पहले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 106 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। लेकिन इसके बाद उन्होंने बहुत ही निराश किया। ईशान किशन के स्कोर इस शतक के बाद 0, 2, 2, 17, 9*, 2,1 रहे। लगातार 7 पारियों में नाकाम रहने के बाद उनके बल्ले से ये 44 रन की पारी निकली जो आने वाले मैचों में उनका आत्मविश्वास बढ़ाएगा।