KKR Coach Statement on Ajinkya Rahane : कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में काफी जबरदस्त जीत हासिल की। इस मैच में केकेआर ने सीएसके को एकतरफा अंदाज में हराया। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को मिली इस जीत के बाद टीम के असिस्टेंट कोच ओटिस गिब्सन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अजिंक्य रहाणे की तुलना एम एस धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गजों से की है। ओटिस गिब्सन ने कहा कि जिस तरह एम एस धोनी सीएसके के लिए और विराट कोहली केकेआर के लिए हैं, ठीक उसी तरह अजिंक्य रहाणे भी केकेआर के प्लेयर्स के लिए एक रोल मॉडल हैं।
श्रेयस अय्यर के जाने के बाद अजिंक्य रहाणे को कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन के लिए केकेआर का कप्तान बनाया है। कोलकाता का कप्तान बनते ही अजिंक्य रहाणे काफी जबरदस्त प्रदर्शन टीम के लिए कर रहे हैं। उन्होंने 6 मैचों में ही 204 रन बना दिए हैं। सबसे खास बात इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट काफी शानदार रहा है। रहाणे ने 154.54 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इससे पता चलता है कि उन्होंने कितने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की है।
अजिंक्य रहाणे को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने
कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में सीएसके को उनके ही होम ग्राउंड में जाकर हरा दिया। इसके बाद केकेआर के असिस्टेंट कोच ने टीम में अजिंक्य रहाणे के प्रभाव के बारे में बात की। उन्होंने ड्रेसिंग रूम में बातचीत के दौरान कहा,
जब भी मैं अक्सर टीमों में युवा प्लेयर्स के साथ काम करता हूं तो फिर टीम के रोल मॉडल्स की तरफ देखता हूं। हम हमेशा दूसरी टीम में रोल मॉडल देकते हैं। यह एम एस धोनी हो सकते हैं या विराट कोहली हो सकते हैं। अजिंक्य रहाणे भी केकेआर के ड्रेसिंग रूम में एक बल्लेबाज के तौर पर हर किसी के रोल मॉडल हैं। मैं बताता हूं कि ऐसा क्यों है। जब हम डेली का रोस्टर लगाते हैं तो फिर अजिंक्य रहाणे को 20 मिनट चाहिए होते हैं। उस दौरान वो किसी गेंदबाज के सामने प्रैक्टिस नहीं करते हैं, वो थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट के सामने प्रैक्टिस करते हैं।