Ajinkya Rahane on KKR Defeat vs PBKS : आईपीएल 2025 का 31वां मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच न्यू चंडीगढ़ में खेला गया। इस मैच में जो कुछ हुआ वो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल में सबसे कम स्कोर को डिफेंड करने का रिकॉर्ड बना दिया। कोलकाता की टीम 112 रन के मामूली टारगेट का पीछा नहीं कर पाई। केकेआर को मिली इस शर्मनाक शिकस्त से टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे काफी नाखुश हैं। हालांकि उन्होंने इस हार की जिम्मेदारी खुद के ऊपर ली है और कहा है कि उन्हें मैच फिनिश करके आना चाहिए था।
इस मुकाबले में पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स की टीम 15.3 ओवर में सिर्फ 111 रन पर ही ढेर हो गई, जवाब में केकेआर की टीम कुछ खास नहीं कर पाई और 15.1 ओवर में 95 का स्कोर बनाकर सिमट गई। पंजाब किंग्स ने लीग के इतिहास में सबसे कम स्कोर को डिफेंड करने का रिकॉर्ड बना दिया। टारगेट का पीछा करते हुए एक समय केकेआर की टीम काफी बेहतरीन पोजिशन में थी। टीम ने 2 ही विकेट के नुकसान पर 50 रन क्रॉस कर लिए थे। हालांकि अजिंक्य रहाणे के आउट होते ही टीम धराशायी हो गई। अजिंक्य रहाणे भी आउट नहीं थे। अगर वो डीआरएस ले लेते तो फिर बच जाते।
अजिंक्य रहाणे ने ली KKR की हार की जिम्मेदारी
वहीं अब इस हार के बाद अजिंक्य रहाणे ने टीम की हार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा,
अब इस मैच के बारे में बोलने के लिए कुछ बचा नहीं है। जिस तरह से हमने आज खेला, उससे मैं काफी ज्यादा निराश हूं। मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं। मैंने गलत शॉट खेला, हालांकि वो मिस कर रही थी। अंगकृष रघुवंशी को पूरा यकीन नहीं था कि मैं आउट हूं या नहीं। हमने इस तरफ नहीं देखा था कि ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके जल्दी से मैच जीतना है ताकि नेट रन रेट अच्छा हो जाए। हमारा ध्यान इस तरफ नहीं था केवल मैच जीतने के ऊपर था। हमने बल्लेबाजी यूनिट के तौर पर इस मैच में काफी खराब खेल दिखाया।