Cheteshwar Pujara On KKR Captaincy Decision : आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। टीम ने पिछले सीजन आईपीएल का टाइटल अपने नाम किया था लेकिन इस सीजन प्लेऑफ में भी जाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम ने उस निरंतरता के साथ परफॉर्म नहीं किया है, जिसकी उम्मीद एक चैंपियन टीम से होती है। वहीं कोलकाता के खराब परफॉर्मेंस के बीच दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने टीम की कप्तानी को लेकर बड़े सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि केकेआर की कप्तानी को लेकर काफी कंफ्यूजन की स्थिति थी और इसका असर खिलाड़ियों पर भी पड़ा है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 में अभी तक कुल मिलाकर 9 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 3 मैचों में जीत मिली है और 5 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एक मैच टीम का टाई रहा है। केकेआर के अभी 7 अंक हैं। उन्हें अगर प्लेऑफ में जाना है तो अपने बचे हुए 5 मैच में से कम से कम 4 मुकाबले जरूर जीतने होंगे।
केकेआर के पास कप्तानी को लेकर क्लैरिटी नहीं थी - चेतेश्वर पुजारा
वहीं चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि कप्तानी को लेकर केकेआर के पास क्लैरिटी नहीं थी और इसका नकारात्मक प्रभाव टीम के ऊपर पड़ा है। पुजारा ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा,
अपनी कप्तानी को लेकर केकेआर के पास क्लैरिटी नहीं थी। जब सीजन शुरु हुआ था तो अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर में से किसी एक को कप्तान बनाए जाने की बात हो रही थी। जब सीजन के आगाज से पहले आपके पास क्लैरिटी ना हो और एक कप्तान के तौर पर आपको जो फैसले लेने हैं उसको लेकर भी अनिश्चितता की स्थिति हो तो फिर इसका असर दूसरे खिलाड़ियों पर भी पड़ता है।
आपको बता दें कि कोलकाता ने आईपीएल 2025 के आगाज से पहले अजिंक्य रहाणे को अपना कप्तान नियुक्त किया था। डोमेस्टिक क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। उन्होंने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार खेल दिखाया था और काफी रन बनाए थे। रहाणे के अनुभव को देखते हुए केकेआर ने उन्हें अपना कप्तान नियुक्त करने का फैसला किया।