Social Media Reaction on MS Dhoni: आईपीएल 2025 के 17वें मुकाबले का आयोजन चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 25 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस मुकाबले में दिल्ली ने चेन्नई के सामने जीत के लिए 184 रन का टारगेट रखा था और जवाबी पारी में सीएसके 5 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना पाई। इस तरह दिल्ली कैपिटल्स 15 सालों के लम्बे इंतजार के बाद चेन्नई में सीएसके को हरा पाई।
इस मुकाबले में एमएस धोनी बल्लेबाजी करने जरूर उतरे, लेकिन वो उस तरह की बैटिंग नहीं कर पाए, जिसकी फैंस को उम्मीद थी। उन्होंने 26 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए। अपनी इस पारी की वजह से धोनी अब सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।
एमएस धोनी की पारी को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(सीएसके के फैंस धोनी से।)
(धोनी साहब।)
(इस सीजन में एमएस धोनी का प्रदर्शन देखने के बाद, चेन्नई सुपर किंग्स के प्रशंसक भी चाहते हैं कि वह संन्यास ले लें।)
विजय शंकर की पारी भी नहीं आई टीम के काम
धोनी के अलावा विजय शंकर भी इस हार की वजह बने। वह क्रीज पर अच्छी तरह से सेट थे और चाहते तो रिस्क लेते हुए बड़े शॉट्स खेल सकते थे, लेकिन उन्हें देखकर लगा नहीं कि वो इसका प्रयास कर रहे हैं। शंकर ने 54 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाए। उनकी इस पारी में 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। इस दौरान शंकर का स्ट्राइक रेट 127 से थोड़ा ऊपर रहा। मौजूदा सीजन में ये चेन्नई की तीसरी हार है।
दूसरी तरफ अगर दिल्ली कैपिटल्स की बात करें, तो उनके लिए इस जीत के हीरो केएल राहुल रहे। इस मैच में वह बतौर ओपनर उतरे और कमाल का प्रदर्शन किया। राहुल ने 51 गेंदों का सामना किया और 77 रन की बढ़िया पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले। इस मैच जिताऊ पारी के लिए राहुल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ डीसी 6 अंकों के साथ टॉप पर कब्जा जमाए हुए है।