Why Shivam Dube not Included CSK Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के आठवें मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर हो रही है। यह मुकाबला सीएसके के होम ग्राउंड चेपॉक में हो रहा है, जिसमें रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना का निर्णय लिया है। इस मैच में धाकड़ ऑलराउंडर शिवम दुबे सीएसके की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि, दुबे को इम्पैक्ट सब्स की लिस्ट में शामिल किया गया है और वह बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतर सकते हैं।शिवम ऑलराउंडर एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें आईपीएल में खेलने का अच्छा-खासा अनुभव है और उन्होंने कई मौकों पर अपने दमदार प्रदर्शन के जरिए टीम को जीत दिलाने में अहम रोल अदा किया है। हालांकि, इसके बावजूद सीएसके ने उन्हें अपनी प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया है। वह पहले मुकाबले में टीम की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किए गए थे। टीम ने ऑलराउंडर्स के तौर पर रचिन रवींद्र, सैम करन, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे प्लेयर्स पर अपना भरोसा बरकरार रखा है। आइए इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 देखें।दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवनचेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग 11): रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, सैम करन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमदइम्पैक्ट सब्स: शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, शेख रशीदरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग 11): विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडीक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयालइम्पैक्ट सब्स: सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, मनोज भंडागेगौरतलब हो कि आरसीबी की टीम पिछले 17 सालों से चेन्नई में सीएसके को हरा नहीं पाई है। ऐसे में रजत पाटीदार एंड कंपनी जरूर थोड़े दबाव में होगी। वहीं, गायकवाड़ की टीम आरसीबी के खिलाफ अपने दमदार रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि आज के मैच में कौन सी टीम बाजी मारने में सफल हो पाती है।