Fan Entered in Ground Meet Virat Kohli : आईपीएल 2025 का 28वां मैच रविवार को आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने एकतरफा राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया। इस मुकाबले में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शानदार पारी खेली। उन्होंने आखिर तक टिके रहकर टीम को जीत दिला दी। वहीं इस मुकाबले के बाद विराट कोहली जब मैदान में खड़े होकर राजस्थान रॉयल्स के कोच से बात कर रहे थे, तभी एक फैन उनसे मिलने के लिए मैदान में घुस गया। उससे बचने के लिए विराट कोहली ने दौड़ लगा दी।
विराट कोहली से मिलने के लिए मैदान में घुसा फैन
दरअसल आईपीएल 2025 में पहली बार जयपुर में मुकाबला खेला जा रहा था। ऐसे में फैंस कोहली को लेकर काफी उत्साहित थे। विराट कोहली के फैंस पूरी दुनिया में हैं। इससे पहले भी कई बार उनसे मिलने के लिए फैंस पिच तक जा चुके हैं और इस बार भी ऐसा हुआ। विराट कोहली जब खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कोच और खिलाड़ियों से बात कर रहे थे, तभी एक फैन मैदान में घुसकर उनके करीब जा पहुंचा। विराट कोहली को कुछ समझ नहीं आया और उन्होंने दौड़ लगा दी। इसके बाद सुरक्षाकर्मी उस फैन को पकड़कर ग्राउंड के बाहर लेकर गए।
आपको बता दें कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच IPL 2025 का 28वां मैच खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को अपने होम ग्राउंड में हार का सामना करना पड़ा और बेंगलुरु की टीम ने 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। यह आरसीबी की सीजन में चौथी जीत रही और उसने पहली बार किसी आईपीएल सीजन में घर के बाहर लगातार चार मैच जीते हैं। मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 173/4 का स्कोर बनाया, जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17.3 ओवर में 175/1 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
आरसीबी के लिए इस मुकाबले में विराट कोहली ने 45 गेंद पर 62 और फिल साल्ट ने 33 गेंद पर 65 रनों की पारी खेली। इसी वजह से टीम ने शानदार जीत हासिल की।