IPL 2025 के शेड्यूल की घोषणा को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब होगा कार्यक्रम का ऐलान; फैंस को जल्द मिलेगी गुड न्यूज!

IPL 2023: Eliminator - Lucknow Super Giants v Mumbai Indians - Source: Getty
IPL 2023: Eliminator - Lucknow Super Giants v Mumbai Indians - Source: Getty

IPL 2025 Schedule: आईपीएल 2025 के शुरू होने का इंतजार सभी को है। अभी तक यही कन्फर्म हो पाया है कि इस बार के सीजन की शुरुआत 21 मार्च से होगी। इसकी पुष्टि बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कुछ समय पहले एक कार्यक्रम के दौरान की थी। हालांकि, पूरे सीजन के शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार हो रहा है और फैंस जानने को बेताब हैं कि उनकी पसंदीदा टीम के मैच कब-कब होंगे। हाल ही में जानकारी मिली थी कि इस हफ्ते शेड्यूल की घोषणा हो सकती है लेकिन अब हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि आईपीएल के 18वें सीजन के कार्यक्रम का ऐलान अगले अफ्ते किया जा सकता है।

Ad

IPL 2025 को लेकर अब तक मिल चुके हैं ये अपडेट

एकतरफ जहां अब आईपीएल 2025 के शेड्यूल की घोषणा अगले हफ्ते हो सकती है। वहीं इसके पहले मैच और प्लेऑफ को लेकर भी अहम जानकारी पहले आई थी। कुछ समय पहले मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि 18वें सीजन का पहला मैच कोलकाता में हो सकता है, क्योंकि आईपीएल 2024 की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स थी और नियम के अनुसार गत विजेता के होम ग्राउंड पर नए सीजन का पहला मैच खेला जाता है। फाइनल में केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर हुई थी, जिसमें श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता की टीम ने अपना तीसरा खिताब जीता था। ऐसे में ये दोनों टीमें इस बार पहले मैच में टक्कर लेती हुई दिख सकती हैं।

Ad

जहां तक आईपीएल 2025 फाइनल की बात है, ईडन गार्डन्स को 18वें संस्करण के समापन की मेजबानी करने की उम्मीद है। प्लेऑफ 2 भी कोलकाता में खेले जाने की उम्मीद है। वहीं प्लेऑफ 1 और एलिमिनेटर मैच हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हो सकते हैं। हालांकि, इसकी पक्के तौर पर पुष्टि शेड्यूल के आने के बाद ही होगी।

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स घर के बाहर खेल सकती हैं 2 होम मैच

मीडिया रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स अपने घरेलू मैच घर के बाहर खेल सकती हैं। दिल्ली कैपिटल्स पिछले साल की तरह, अपने दो घरेलू मैच विजाग के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेलेगी। उनके शेष घरेलू खेल (पांच) दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं राजस्थान रॉयल्स के वेन्यू का खुलासा अभी नहीं हुआ है कि वे अपने कुछ घरेलू जयपुर के अलावा कहां खेलेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications