Simon Doull on Glenn Maxwell Poor Form : आईपीएल 2025 में मंगलवार को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को लेकर पूर्व क्रिकेटर और अब आईपीएल में कमेंट्री कर रहे साइमन डूल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ग्लेन मैक्सवेल को बहुत चांस दिया जा चुका है और अब समय आ गया है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया जाए।
ग्लेन मैक्सवेल की अगर बात करें तो एक बार फिर वो पिछले सीजन जैसा ही परफॉर्मेंस कर रहे हैं। जिस तरह आरसीबी के लिए वो बुरी तरह फ्लॉप रहे थे, ठीक उसी तरह से पंजाब किंग्स के लिए भी वो बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। उन्होंने अभी तक 4 मैचों में सिर्फ 34 रन बनाए हैं। जबकि गेंदबाजी में भी उतना इम्पैक्ट नहीं डाल पाए हैं।
ग्लेन मैक्सवेल लगातार फ्लॉप हो रहे हैं - साइमन डूल
साइमन डूल ने पंजाब किंग्स और केकेआर के बीच मुकाबले से पहले ग्लेन मैक्सवेल को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मुझे लगता है कि ग्लेन मैक्सवेल का समय पूरा हो गया है। मतलब आप देखो वो जिस तरह से आउट हो रहे हैं, उससे मैं कोच के तौर पर काफी गुस्सा हो जाता। यह काफी निराशाजनक चीज है। अगर हम उनके नजरिए से देखें तो ओमरजई फॉर्म में हैं। जोश इंग्लिश उनके पास हैं। मैं उन्हें खिलाना चाहुंगा। उनके लिए सबसे बड़ा नुकसान लोकी फर्ग्युसन का जाना रहा है जो चोटिल हो गए हैं।
पंजाब किंग्स को अपने पिछले मैच में एक हाई स्कोरिंग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 8 विकेट से बुरी तरह हार झेलनी पड़ी थी और टीम की गेंदबाजी की पोल खुल गई थी। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पिछले मैच में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हराकर जबरदस्त जीत दर्ज की थी। आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स का ओवरआल रिकॉर्ड काफी शानदार है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 33 मैचों में 21 में केकेआर ने जीत दर्ज की है, जबकि 12 में पंजाब ने बाजी मारी है। वहीं, पिछले तीन मैचों में से दो में पंजाब ने जीत दर्ज की है।