‘अच्छा हुआ चैंपियंस ट्रॉफी में चयन नहीं हुआ',मोहम्मद सिराज की हुई जमकर धुनाई; फैंस ने रोहित शर्मा का जताया आभार

मोहम्मद सिराज और रोहित शर्मा (Photo Credit_iplt20.com, Getty)
मोहम्मद सिराज और रोहित शर्मा (Photo Credit_iplt20.com, Getty)

Social media reaction on Mohammed Siraj: आईपीएल 2025 का रोमांच अब पूरी तरह से चढ़ चुका है। जहां एक के बाद एक रोचक मैच के बीच आज मंगलवार को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच टक्कर हो रही है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जबरदस्त दमखम दिखाया और 20 ओवर में 5 विकेट पर 243 रन का स्कोर खड़ा किया।

Ad

पंजाब किंग्स ने खड़ा किया 243 रन का स्कोर

इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीता और अपने पाले में सिक्का उछलते ही उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब किंग्स के लिए सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह तो कुछ खास नहीं कर सके। लेकिन वहीं दूसरे छोर पर उतरे प्रियांश आर्या ने डेब्यू मैच में ही धमाल मचा दिया। प्रियांश ने सिर्फ 23 गेंद में 7 चौके और 2 छक्कों से 47 रन की पारी खेली।

वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने जबरदस्त पारी खेली। पंजाब किंग्स के लिए अपने पहले ही मैच में श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। उन्होंने आते ही गुजरात के गेंदबाजों पर काउंटर अटैक किया और मैच में आखिर तक नाबाद रहते हुए 5 चौके और 9 आसमानी छक्कों के दम पर सिर्फ 42 गेंद में 97 रन की नाबाद पारी खेली। हालांकि वो शतक तो नहीं लगा सके। लेकिन अपनी पारी से महफिल लूट ली।

मोहम्मद सिराज का सोशल मीडिया पर बना मजाक

गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल में पहली बार खेलने उतरे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की इस मैच में जबरदस्त धुलाई हुई। उनके 4 ओवर के स्पेल में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने 54 रन बटोरे। जिसमें शशांक सिंह ने आखिरी ओवर में सिराज की वाट लगाते हुए 5 चौके भी जड़े। शशांक सिंह ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर 16 गेंद में 44 रन कूटे।

पंजाब किंग्स के आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में बने इस विशाल स्कोर किया जिसमें गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जबरदस्त धुलाई हुई। चलिए आपको बताते हैं मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी पर क्या है सोशल मीडिया रिएक्शन।

Ad

(शशांक सिंह ने मोहम्मद सिराज के आखिरी ओवर 4,2,4,4,4,4, रोहित शर्मा को CT 2025 में न चुनने के लिए धन्यवाद)

Ad
Ad
Ad

(शशांक सिंह ने मोहम्मद सिराज के एक ओवर में 23 रन बनाए, शशांक की शानदार बल्लेबाजी और सिराज की बेहद खराब गेंदबाजी। फील्डिंग लेग पर थी और सिराज ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाजी कर रहे थे। फील्डिंग यॉर्कर के लिए थी और सिराज शॉर्ट बॉल कर रहे थे)

Ad
Ad

(रोहित शर्मा मोहम्मद सिराज को लेकर सही थे।)

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications