GT vs RR : वाशिंगटन सुंदर क्यों नहीं हैं गुजरात की Playing 11 का हिस्सा? पिछले मैच में विस्फोटक पारी खेल टीम को दिलाई थी जीत

IPL 2025, Washington Sundar, GT vs RR, Gujarat Titans
वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20.COM)

Why Washington Sundar Not Part of Gujarat Titans Playing 11 : आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच के लिए गुजरात टाइटंस ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तो कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन एक बड़ा फैसला उन्होंने जरूर लिया है। गुजरात टाइटंस ने वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है। वाशिंगटन ने पिछले ही मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाई थी। इसके बावजूद उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। हम आपको बताते हैं कि इसका कारण क्या है।

Ad

वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में नहीं मिली जगह

दरअसल गुजरात टाइटंस की टीम ने वाशिंगटन सुंदर को इम्पैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट में डाला है। इसका मतलब कि उन्हें दूसरी पारी में उतारा जा सकता है। सुंदर एक बेहतरीन स्पिनर हैं लेकिन गुजरात के पास साई किशोर और राशिद खान के रूप में दो बेहतरीन स्पिनर पहले से ही हैं। इसी वजह से वाशिंगटन सुंदर को एक बल्लेबाज के तौर पर ही खिलाया जाता है। पिछले मैच में भी ऐसा ही हुआ था। लेकिन इस बार उन्हें प्लेइंग इलेवन से ही बाहर कर दिया गया।

वाशिंगटन सुंदर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ किया था शानदार प्रदर्शन

वाशिंगटन सुंदर ने पिछले मुकाबले में गुजरात के लिए काफी शानदार खेल दिखाया था। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्हें बैटिंग ऑर्डर में ऊपर मौका मिला था। इस दौरान सुंदर ने 29 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 49 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनकी इस पारी की वजह से गुजरात ने बेहद आसानी के साथ यह मुकाबला अपने नाम कर लिया था। हालांकि इसके बावजूद सुंदर को स्टार्टिंग इलेवन में जगह नहीं मिल रही है और उन्हें इम्पैक्ट सब के तौर पर यूज किया जा रहा है।

वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। वनिंदू हसरंगा निजी कारणों की वजह से इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह पर अफगानिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी फजलहक फारुखी को मौका मिला है। अब देखने वाली बात होगी कि उनका प्रदर्शन इस मुकाबले में कैसा रहता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications