Hardik Pandya on Rohit Sharma Form : आईपीएल 2025 में रविवार को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में सीएसके को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया। मुंबई इंडियंस की तरफ से इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने काफी धुआंधार पारी खेली। उन्होंने आखिर तक टिके रहकर मुंबई को जीत दिला दी। वहीं इस मैच के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा के फॉर्म के बारे में चिंता करने की जरूरत है ही नहीं।
दरअसल रोहित शर्मा के लिए आईपीएल 2025 का आगाज अच्छा नहीं रहा था। वो लगातार फ्लॉप हो रहे थे। रोहित शर्मा को शुरुआत तो मिल रही थी लेकिन वो उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहे थे। हालांकि चेन्नई के खिलाफ रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला। रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में अपना वही पुराना अंदाज दिखाया। हिटमैन ने 45 गेंदों पर 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 74 रन बनाए। इस पारी की मदद से रोहित अब आईपीएल में सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
रोहित शर्मा को लेकर हार्दिक पांड्या ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
रोहित शर्मा को उनकी इस धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर कहा,
जिस तरह से हम स्पोर्ट खेल रहे हैं, हमें पता था कि यह हाई स्कोरिंग मुकाबला होने वाला है। जिस तरह से रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने बैटिंग की वो बाहर से हमारे लिए एक राहत की बात थी। आपको रोहित शर्मा के फॉर्म के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। सूर्यकुमार यादव ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की और मैच को विरोधी टीम से दूर लेकर गए। हम बेसिक पर ध्यान दे रहे हैं और सिंपल क्रिकेट खेल रहे हैं।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस ने इस टारगेट को आसानी के साथ सिर्फ 1 विकेट खोकर 15.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।