Jos Buttler Big Statement on His Match Winning Knock : आईपीएल 2025 का 35वां मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने जबरदस्त जीत हासिल की। गुजरात ने अहमदाबाद में पहली बार 200 से ज्यादा रनों के टारगेट को हासिल करने का बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। गुजरात टाइटंस को जीत दिलाने में उनके दिग्गज बल्लेबाज जोस बटलर का काफी बड़ा योगदान रहा। बटलर ने काफी विस्फोटक पारी खेलकर टीम को शानदार जीत दिला दी। इसके बाद उन्होंने अपनी इस पारी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
जोस बटलर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए और अपनी धुआंधार पारी से पूरे मैच का पासा ही पलट दिया। उन्होंने मात्र 54 गेंद पर 11 चौके और 4 छक्के की मदद से 97 रनों की नाबाद पारी खेली। जोस बटलर आखिर तक टिके रहे और लगभग अकेले दम पर गुजरात टाइटंस को जीत दिला दी।
मैं गेम को डीप लेकर जाना चाहता था - जोस बटलर
जोस बटलर को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने इसके बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जोस बटलर ने कहा,
टीम को दो पॉइंट्स मिलने से मैं काफी खुश हूं। बल्लेबाजी के लिए विकेट काफी अच्छी थी। मैं गेम को जितना हो सके डीप लेकर जाना चाहता था। मैं अटैक करने का मोमेंट ढूंढ रहा था। हमने रन चेज के दौरान बेहतरीन पार्टरनिशप भी की। गर्मी काफी ज्यादा थी और इसी वजह से प्लेयर्स को क्रैम्प आ रहे थे। मैंने राहुल तेवतिया से कहा था कि वो मेरे स्कोर की चिंता ना करें और अपने शॉट्स खेलें। टीम को जीत मिलना ज्यादा जरूरी था। राहुल तेवतिया को क्रेडिट जाता है जो इतने सालों से इसी तरह की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं।
मुकाबले की अगर बात करें तो पहले खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए थे, जिसके जवाब में गुजरात की टीम ने 19.2 ओवर में ही 3 विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस ने इतिहास रच दिया है।अहमदाबाद में पहली बार टीम ने 200 से अधिक का टारगेट हासिल किया।