IPL 2025 : KKR में बीच सीजन हुई धाकड़ गेंदबाज की एंट्री, ISPL में मचा चुके हैं धमाल

abhishek dalhor, ipl 2025, kkr, kolkata knight riders
अभिषेक दलहोर और सचिन तेंदुलकर (दाएं) केकेआर की टीम (बाएं) (Pc: IPL, karan ambala Instagram)

Abhishek Dalhor Joins KKR Team: आईपीएल के 18वें सीजन में अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रदर्शन उस तरह का नहीं रहा है, जिसकी फैंस उम्मीद कर रहे थे। केकेआर ने अब तक खेले 5 में से सिर्फ दो मुकाबले जीते हैं। कोलकाता को टूर्नामेंट में अपनी तीसरी हार लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली थी। इस करीबी हार के बाद कोलकाता की टीम ने अपने खेमे में एक नए युवा खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा है, जो गेंद और बल्ले दोनों से अपनी छाप छोड़ने का माद्दा रखते हैं। दरअसल, केकेआर ने अभिषेक दलहोर को नेट गेंदबाज के तौर पर अपने साथ जोड़ा है, जो इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में सबसे महंगे बिके थे।

Ad

केकेआर के खेमे में हुई नए गेंदबाज की एंट्री

अभिषेक ने टूर्नामेंट के दूसरे सीजन में माझी मुंबई को ट्रॉफी जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस टूर्नामेंट के जरिए अभिषेक क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बना चुके हैं। दलहोर अपनी गति, निरंतरता, कौशल और मैच जिताने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं और पिछले दो सीजन में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है।

हरियाणा के अंबाला में जन्में अभिषेक ने पिछले दो सीजन में सिर्फ 19 मैचों में 324 रन बनाए और 33 विकेट लिए और दोनों ही सीजन में उनके दमदार प्रदर्शन के लिए उनको अवॉर्ड्स मिले। पहले सीजन में वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे और दूसरे सीजन में उन्हें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया था।

Ad

मिडल क्लास परिवार से आने वाले अभिषेक दलहोर आईएसपीएल के अलावा कई और टूर्नामेंट्स में भी हिस्सा ले चुके हैं। अब आईपीएल में उनके पास आंद्रे रसेल, अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका होगा।

वरुण चक्रवर्ती ने भी आईपीएल (2020) में अपनी शुरुआत नेट बॉलर के तौर पर की थी और मौजूदा समय में कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रमुख खिलाड़ी बन गए हैं। पिछले साल उन्होंने केकेआर को चैंपियन बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। दलहोर उनके नक्शेकदम पर चलना चाहेंगे। कोलकाता की टीम मेगा इवेंट में अब अपना अगला मुकाबला 11 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलने उतरेगी, जो इस सीजन में लगातार चार मैच हार चुकी है। ये मैच सीएसके के होम ग्राउंड चेपॉक में होगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications