Fans Reaction on Venkatesh Iyer: IPL 2025 में 39वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया, जिसमें जीटी ने केकेआर को 39 रन से हराया। गुजरात की ये टूर्नामेंट में छठी जीत रही। इस जीत की बदौलत गुजरात की टीम ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी दावेदारी को और मजबूत किया है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए इस मैच में GT ने KKR के सामने जीत के लिए 199 रन का टारगेट रखा था, जिसके जवाब में कोलकाता की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट खोकर 159 रन ही बना पाई।
वैसे तो केकेआर की इस हार के दोषी कई खिलाड़ी रहे। लेकिन फैंस वेंकटेश अय्यर के प्रदर्शन से काफी ज्यादा गुस्से में नजर आ रहे हैं। पिछली पारी की तरह अय्यर ने इस मुकाबले में भी फैंस को अपने लचर प्रदर्शन से निराश किया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 19 गेंदों का सामना किया और 14 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर अब सोशल मीडिया पर अपने फ्लॉप शो के लिए जमकर ट्रोल हो रहे हैं।
वेंकटेश अय्यर को लकेर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(मैं फिर से दोहरा रहा हूं, वेंकटेश अय्यर सबसे बड़े फ्रॉड हैं।)
(कुछ केकेआर फैंस अभी भी धोखेबाज वेंकटेश अय्यर का बचाव कर रहे हैं, हमारा फैन बेस अब तक के सबसे निचले स्तर पर है।)
(वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ में खरीदने के बाद शाहरुख।)
(केकेआर के फैंस यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि केकेआर प्रबंधन ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 में क्यों खरीदा और फिल साल्ट और स्टार्क को जाने दिया।)
(वेंकी मैसूर के अनुसार वेंकटेश अय्यर।)
(आज के मैच में केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर के योगदान को देखने के बाद अजिंक्य रहाणे।)
गौरतलब हो कि केकेआर ने अय्यर को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ की रिकॉर्ड कीमत पर खरीदा था। लेकिन अय्यर ने अब तक खेले 8 मैचों में महज दो पारियों में ही प्रभावित किया है। अय्यर ने 135 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 60 रन रहा है। अय्यर को आने वाले मैचों में अब खुद को साबित करने के लिए बड़ी पारियां खेलनी होंगी।