Social media Reactions on Glenn Maxwell: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने हैं। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हो रहे इस मैच में श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पंजाब ने पहले खेलते हुए 201/4 का स्कोर खड़ा किया है। इतने बड़े टोटल में ग्लेन मैक्सवेल का सिर्फ 7 रन का योगदान रहा।
पिछली 5 पारियों की तरह इस मुकाबले में मैक्सवेल का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा। टीम के अच्छी स्थिति में होने के बावजूद दाएं हाथ के इस धाकड़ बल्लेबाज का जलवा देखने को नहीं मिला। मैक्सवेल ने 8 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 7 रन बना सके। वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई। चक्रवर्ती ने आईपीएल में पांचवीं बार मैक्सवेल का शिकार किया। मैक्सवेल के फ्लॉप शो को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस का जबरदस्त गुस्सा फूटा है।
ग्लेन मैक्सवेल को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(पीबीकेएस के बैटिंग ऑर्डर में ग्लेन मैक्सवेल।)
(आईपीएल में ग्लेन मैक्सवेल।)
(हर आईपीएल में ग्लेन मैक्सवेल।)
(रिकी पोंटिंग ग्लेन मैक्सवेल से:)
(सुरेश रैना ने कहा, "मुझे याद नहीं कि ग्लेन मैक्सवेल ने आखिरी बार टीम के लिए कब रन बनाए थे, उन्हें बहुत सारे मौके मिले हैं।")
शतक से चूके प्रभसिमरन सिंह
पंजाब किंग्स की टीम जब पहले बल्लेबाजी करने उतरी, तो प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या की सलामी जोड़ी ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने शुरुआत से केकेआर के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया और पहले विकेट के लिए 120 रन जोड़े। प्रियांश आर्या ने सिर्फ 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 35 गेंदों पर 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 69 रन बनाए।
प्रियांश के आउट होने के बाद प्रभसिमरन ने अपने गियर बदले और तेज गति से रन बनाना शुरू किया। उन्होंने 49 गेंदों पर 6 चौकों और इतने ही छक्कों की बदौलत 83 रन बनाए। एक समय पर ऐसा लग रहा था कि प्रभसिमरन आसानी से अपना शतक पूरा कर लेंगे, लेकिन वो 17 रन से चूक गए। आउट होने के बाद इसकी निराशा उनके चेहरे पर साफ़ नजर आई। लेकिन इन दोनों की पारियों की मदद से पंजाब 200 से ऊपर का टारगेट खड़ा करने में सफल हुई।