KL Rahul Huge Six off Mohammed Shami: आईपीएल के 18वें सीजन में 30 मार्च रविवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस सीजन के दूसरे डबल हेडर के दिन दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच पहला मैच खेला गया। विशाखापट्टनम में खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट की जबरदस्त जीत के साथ लगातार दूसरी जीत अपने नाम की।
दिल्ली कैपिटल्स के अपने घर में खेले गए इस मैच में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने वापसी की। आईपीएल के इस सीजन में नई टीम दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए केएल राहुल पहले मैच में निजी कारणों के चलते नहीं खेल पाए थे। लेकिन वो दूसरे ही मैच में टीम के साथ जुड़ गए और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए अपना डेब्यू कर लिया है।
केएल राहुल ने मोहम्मद शमी को जड़ा जबरदस्त छक्का
केएल राहुल के दिल्ली के साथ इस पहले मैच पर फैंस की खासी नजरें थी। इस टीम के लिए अपने डेब्यू मैच में केएल राहुल बड़ी पारी तो नहीं खेल सके और 5 गेंद में 15 रन बनाकर ही आउट हो गए। लेकिन अपनी इस छोटी पारी में ही उन्होंने जबरदस्त इरादे दिखाए और बता दिया कि इस सीजन को किस अप्रोच से खेलेंगे। जहां उन्होंने ऑरेंज आर्मी के खिलाफ इस पहले ही मैच में 2 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का लगाया।
केएल राहुल के छक्के पर सोशल मीडिया रिएक्शन
विशाखापट्टनम में केएल राहुल ने टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंद पर एक बहुत ही बड़ा छक्का लगाया। उनके इस छक्के को अब सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा मिल रही है और ये छक्का ट्रेंड कर रहा है। राहुल ने जिस तरह से शमी को ये छक्का लगाया। इसके बाद तो अब फैंस के एक से एक रिएक्शन भी आ रहे हैं। जिसमें उनकी पारी की तुलना ऋषभ पंत के साथ करके पंत को फैंस ट्रोल भी कर रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं केएल राहुल की पारी पर फैंस के रिएक्शन
(केएल राहुल और ऋषभ पंत के माइंडसेट में यही अंतर है, लेकिन पीआर आपको यह नहीं बताएगा)
(भाई क्या सिक्स था मजा आ गया)
(दिल्ली आके केएल राहुल भी बदल गया।)
(वेलकब बैक, मेरा राहुलिया जिंदाबाद, डीसी का स्टार)