KL Rahul Could Miss First Two Matches: IPL 2025 के शुरू होने का तमाम क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसमें अब सिर्फ कुछ घंटे बाकी बचे हैं। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली ने खुलासा किया है कि केएल राहुल टीम के पहले कुछ मैचों को मिस कर सकते हैं। बता दें कि मिचेल स्टार्क इस बार आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले हैं। यही वजह है कि उन्हें राहुल के कुछ मैचों को मिस करने के बारे में पता है।
हाल ही में हीली ने राहुल के संदर्भ में खुलासा करते हुए बताया कि शायद वो डीसी के शुरुआती कुछ मैचों में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि उनकी पत्नी अथिया शेट्टी मां बनने वाली हैं।
लिस्टएनआर स्पोर्ट पर बोलते हुए हीली ने कहा कि टीम में हैरी ब्रूक अब नहीं हैं और ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा खिलाड़ी उनका रिप्लेसमेंट होगा। डीसी की टीम में केएल राहुल हैं और मुझे लगता है कि वो पहले कुछ मैच नहीं खेलेंगे, क्योंकि वो अपने पहले बच्चे का स्वागत करने करने का इंतजार कर रहे हैं। उनकी टीम में कई सारे प्रतिभशाली खिलाड़ी मौजूद हैं, राहुल भी उनमें से एक हैं।
पहली बार दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने हैं केएल राहुल
दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज पहली बार अपने आईपीएल करियर में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। पिछले तीन सीजन उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेले थे। लेकिन एलएसजी ने उन्हें आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। इसके बाद डीसी ने मेगा ऑक्शन में राहुल को 14 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बना लिया। फ्रेंचाइजी ने राहुल को कप्तानी करने का भी ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने खिलाड़ी के तौर पर खेलना चुना। अब अक्षर पटेल टीम की अगुवाई करेंगे।
IPL के 18वें सीजन में दिल्ली की टीम अपने अभियान की शुरुआत लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ करेगी। दोनों टीमें 24 मैच को विशाखपटनम में आमने-सामने होंगी।