LSG vs PBKS मैच में किसकी फील्डिंग से खुश हुए रिकी पोंटिंग? ताली बजाते आए नजर; देखें वायरल वीडियो

पोंटिंग ने बॉल बॉय के कैच की तारीफ की (Pc: X @IPL)
पोंटिंग ने बॉल बॉय के कैच की तारीफ की (Pc: X @IPL)

Ricky Ponting Reaction Ball Boy Catch: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में लगातार अपनी दूसरी जीत हासिल की है। पंजाब ने मंगलवार को हुए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से मात दी। इस मुकाबले के दौरान एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। दरअसल, बॉल बॉय ने बाउंड्री लाइन के पार शानदार तरीके से कैच लपका, जिसे देखने के बाद पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग भी खुद को उसकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए।

Ad

दरअसल, यह वाकया पंजाब की पारी के 14वें ओवर के दौरान देखने को मिला, जिसे रवि बिश्नोई ने किया। इस ओवर की आखिरी गेंद पर नेहाल वढेरा ने लॉन्ग-ऑन की दिशा में एक जोरदार छक्का जड़ा। जहां कोई फील्डर मौजूद नहीं था। हालांकि, बाउंड्री लाइन के पार बॉल बॉय ने गेंद को बेहतरीन तरीके से लपका। बॉल बॉय के कैच को देखने के बाद कमेंटेटर्स उसकी तारीफ करते दिखे। वहीं, डगआउट में बैठे पोंटिंग ने भी इस कैच पर हैरानी जताई और ताली बजाकर बॉल बॉय की तारीफ की।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया

लखनऊ के घरेलू मैदान एकाना स्टेडियम में हुए इस मैच में श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, जो उनकी टीम के लिए सही साबित हुआ। लखनऊ की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर्स खेलने के बाद 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए थे। इस दौरान सबसे अधिक रन निकोलस पूरन के बल्ले से निकले, जिन्होंने 44 रन की पारी खेली।

जवाबी पारी में पंजाब के बल्लेबाजों की ओर से तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली। प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर ने लखनऊ के गेंदबाजों की धुनाई करने में बिल्कुल भी कसर नहीं छोड़ी।प्रभसिमरन ने 34 गेंदों पर 3 छक्कों और 9 चौकों की बदौलत 69 रन बनाए। वहीं, अय्यर ने 30 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के जमाए। इन दोनों के अलावा नेहाल वढेरा ने 25 गेंदों पर नाबाद 43 रन बनाए। इन पारियों की मदद से पीबीकेएस ने 17वें ओवर में मैच 8 विकेट से जीत लिया था।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications