3 बड़े खिलाड़ी जिनको शायद IPL 2025 मेगा ऑक्शन में नहीं मिले कोई खरीददार, पिछले सीजन किया था निराश

vishal
dhawan rahane saha
शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा (X/@2023Ipl, @Saabir_Saabu01, @mufaddal_vohra)

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल के नए सीजन से पहले इसका मेगा ऑक्शन होने वाला है। इस बार कई बड़े खिलाड़ियों की टीमें भी बदलनी वाली हैं। ऑक्शन से पहले रिपोर्ट सामने आ रही है कि कई टीमों के कप्तान भी बदल सकते हैं। वहीं इस बार कई खिलाड़ी ऐसे भी होने वाले हैं जिन्होंने पिछले सीजन खराब प्रदर्शन किया था और शायद इस बार मेगा ऑक्शन में उनको कोई खरीदार ही ना मिले। ये तीनों ही सलामी बल्लेबाज भी हैं और इनमें से एक तो पिछले सीजन अपनी टीम का कप्तान भी था।

Ad

यह तीनों भारतीय टीम के लिए भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं। लेकिन बढ़ती उम्र और प्रदर्शन के ग्राफ गिरने के चलते इस बार मेगा ऑक्शन में इनके सामने मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। देखें पूरी लिस्ट:-

Ad

पिछले सीजन ऐसा रहा तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन

1. शिखर धवन

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन के लिए आईपीएल 2024 कुछ खास नहीं रहा था। शुरुआती कुछ मैचों में धवन खेलते हुए दिखाई दिए थे, लेकिन फिर वे चोट के चलते टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए थे। धवन की जगह फिर सैम करन को पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए देखा गया था। आईपीएल 2024 में धवन महज 5 मैच ही खेल पाए थे। इस दौरान उन्होंने 152 रन बनाए थे। जिसमें एक अर्धशतक शामिल था।

2. अजिंक्य रहाणे

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के लिए भी आईपीएल 2024 कुछ खास नहीं रहा था। पिछले आईपीएल सीजन रहाणे को 6 मैचों में खेलने का मौका मिला था, लेकिन एक भी मैच में रहाणे कमाल की पारी नहीं खेल पाए थे। इन 6 मैचों में रहाणे के बल्ले से महज 82 रन ही निकले थे। पिछले सीजन रहाणे कोई अर्धशतक भी नहीं लगा पाए थे। जिसके चलते इस बार उनको खरीदार मिलना मुश्किल हो सकता है।

3. रिद्धिमान साहा

गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के लिए भी आईपीएल 2024 कुछ खास नहीं रहा था। हालांकि टीम ने उनको सभी मैचों में मौका दिया लेकिन उन्होंने अपने खराब प्रदर्शन से फैंस और टीम को काफी निराश किया था। पिछले सीजन साहा 9 मैच खेले थे। जिसमें उनके बल्ले से महज 136 रन ही निकले थे। साहा भी पिछले सीजन कोई अर्धशतक नहीं बना पाए थे।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications