DC vs MI Match Report: IPL 2025 में आखिरकार दिल्ली कैपिटल्स का जीत सिलसिला खत्म हो गया है। रविवार को हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को 12 रन से हराकर उनके विजय रथ को रोका। डीसी के होम राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में हुए इस मैच में मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 206 रन का टारगेट रखा था। जवाबी पारी में डीसी 19 ओवर खेलने के बाद 193 रन पर ऑलआउट हो गई।
तिलक वर्मा ने खेली कमाल की पारी
मुकाबले की शुरुआत में दिल्ली के कप्तान अक्षर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले खेलते हुए मुंबई की शुरुआत अच्छी रही। रोहित शर्मा और रेयान रिकेल्टन ने पहले विकेट 47 रन जोड़े। इसके बाद रोहित 18 रन बनाकर आउट हुए। विप्राज निगम ने उन्हें अपना शिकार बनाया। वहीं, 75 के स्कोर पर रिकेल्टन के विकेट के रूप में टीम को दूसरा झटका लगा। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने डीसी के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 60 रन की अहम साझेदारी हुई। इस जोड़ी को कुलदीप यादव ने तोड़ा। सूर्या 40 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, तिलक ने 58 रन की अहम पारी खेली। अंतिम ओवरों में नमन धीर ने फिनिशर की भूमिका निभाते हुए 17 गेंदों पर 38* रन की तेजतर्रार पारी खेली। इस तरह मुंबई ने पूरे ओवर खेलने के बाद 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। डीसी के लिए कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 23 रन देकर दो विकेट लिए।
करुण नायर की तूफानी पारी नहीं आई टीम के काम
टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली की तरफ से करुण नायर ने जबरदस्त पारी खेली। इस सीजन में अपना पहला मुकाबले खेलते हुए उन्होने सिर्फ 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। नायर ने अपनी पारी में 40 गेंदों का सामना करते हुए 89 रन की पारी खेली। उनकी पारी में 12 चौकों और 5 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा अभिषेक पोरेल ने भी 33 रन की अहम पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 119 रन की उम्दा साझेदारी हुई थी और ऐसा लग रहा था कि दिल्ली आसानी से मुकाबला जीत लेगी, लेकिन नायर के आउट होने के बाद MI ने जबरदस्त वपसी की और एक के बाद एक सभी विकेट चटका दिए। दिल्ली की पूरी टीम 19 ओवरों में 193 रन पर ढेर हुई। मुंबई के लिए सबसे अधिक विकेट कर्ण शर्मा (3 विकेट) ने झटके।