Social Media Reaction Deepak Chahar: IPL 2025 के 33वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हो रहा है। मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। SRH ने पहले खेलते हुए पूरे ओवर खेलने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। इस टोटल तक पहुंचने के दौरान हैदराबाद के बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन दीपक चाहर के खिलाफ बनाए।
दरअसल, SRH ने दीपक चाहर के चार ओवर के स्पेल में कुल 47 रन बटोरे। इस दौरान उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। चाहर टीम के लिए सबसे ज्यादा रन लुटाने के मामले में सबसे आगे रहे। चाहर ने अपने स्पेल के अंतिम ओवर में 21 रन दिए। इस तरह की गेंदबाजी के लिए चाहर सोशल मीडिया पर अब जमकर ट्रोल हो रहे हैं।
दीपक चाहर की गेंदबाजी को लेकर आए रिएक्शंस
(दीपक चाहर काव्या क्यूटी को इम्प्रेस करने के लिए खेल रहे हैं।)
(MI के गेंदबाजी आक्रमण में दीपक चाहर।)
(जिस बल्लेबाज ने दीपक चाहर के ओवर में 21 रन बना दिए, उस बैट्समैन को बुमराह ने फुल टॉस पर बोल्ड कर दिया।)
(हेनरिक क्लासेन दीपक चाहर को:)
(दीपक चाहर सिर्फ CSK के लिए खेलना चाहते हैं।)
(दीपक चाहर जब वो थाला की कप्तानी में नहीं खेलते:)
मुंबई इंडियंस को जीत के लिए मिला 163 रन का टारगेट
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहे इस मैच में मुंबई इंडियंस को जीत हासिल करने के लिए 163 रन का टारगेट मिला है। हैदराबाद को इस टोटल तक पहुंचाने में सबसे बड़ा योगदान अभिषेक शर्मा का रहा। उन्होंने 28 गेंदों पर 40 रन की अहम पारी खेली। उनके अलावा क्लासेन ने भी 37 रन की अहम पारी खेली।
हेड, नितीश रेड्डी और ईशान किशन जैसे बालेल्बाजों ने मैनेजमेंट और फैंस को निराश किया और सस्ते में निपट गए। पूरी उम्मीद है कि मुंबई को अपने घर पर इस टारगेट को चेज करने में ज्यादा मुश्किल नहीं होगी। अब ये देखने वाली बात होगी कि क्या हैदराबाद के गेंदबाज मुंबई के बल्लेबाजों को इस टारगेट तक पहुंचने से पहले रोकने में कामयाब होंगे या नहीं।