Heinrich Klaasen Wicket-Keeping Mistake: IPL 2025 का 33वां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हो रहा है। इस मुकालबे के दौरान एक अनोखा वाकया देखने को मिला। दरअसल, हेनरिक क्लासेन की एक बड़ी चूक की वजह से रेयान रिकेल्टन को कैच आउट होने के बावजूद जीवनदान मिला।
दरअसल, ये वाकया मुंबई इंडियंस की पारी के सातवें ओवर के दौरान देखने को मिला, जिसे जीशान अंसारी ने किया। इस ओवर की आखिरी गेंद पर रेयान रिकेल्टन ने कवर की दिशा में हवा में शॉट खेला, जहां पैट कमिंस ने बेहतरीन तरीके से कैच लपका। रिकेल्टन खुद को आउट समझकर पवेलियन की तरफ चल दिए, लेकिन तीसरे अंपायर ने उन्हें रोक लिया।
इसके पीछा की वजह ये थी, क्योंकि जब तीसरे अंपायर ने रिप्ले में चेक किया, तो पता चला कि जब रिकेल्टन ने गेंद को हिट किया था, तब क्लासेन के दस्ताने विकेट से आगे थे और इसी वजह से नियमों का अनुसार उस गेंद को नो बॉल करार दिया गया। इस तरह रिकेल्टन को क्लासेन की गलती की वजह से जीवनदान मिला।
नियमों का अनुसार, विकेटकीपर के दस्ताने विकेट से उस समय तक पीछे रहने चाहिए, जब तक कि गेंदबाज द्वारा फेंकी गई गेंद स्ट्राइकर के बल्ले या शरीर को न छू ले या स्ट्राइकर छोर पर विकेट के पास से न गुजर जाए या स्ट्राइकर रन लेने का प्रयास न करे।
हालांकि, रिकेल्टन इस जीवनदान का पूरा फायदा नहीं उठा पाए और अगले ही ओवर में 23 गेंदों पर 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हर्षल पटेल ने उनका विकेट चटकाया।
मुंबई इंडियंस की जीत हासिल करने के करीब
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहे इस मैच में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 163 रन का टारगेट मिला है। पिछले सीजन की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए। टीम के लिए सबसे अधिक रन अभिषेक शर्मा ने बनाए। उन्होंने 40 रन की अहम पारी खेली।
टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत ठीक रही। रिकेल्टन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 32 रन जोड़े। हिटमैन काफी अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन 16 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, इसके बावजूद मुंबई इंडियंस टारगेट को चेज रकने के बेहद करीब है। खबर लिखे जाने तक एमआई ने 13 ओवर के बाद 3 विकेट खोकर 122 रन बना लिए थे और टीम जीत से 41 रन दूर है।