MS Dhoni Praises Jasprit Bumrah : आईपीएल 2025 का 38वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने एकतरफा चेन्नई सुपर किंग्स को हराया। मुंबई को यह मुकाबला जीतने में बिल्कुल भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा। वहीं मुंबई की इस जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बुमराह ने जिस तरह की गेंदबाजी की उससे एम एस धोनी काफी ज्यादा प्रभावित हैं और उन्होंने बुमराह को डेथ ओवरों का सबसे बेहतरीन गेंदबाज बताया है।
जसप्रीत बुमराह ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 25 रन दिए और 2 विकेट चटका दिए। इससे पता चलता है कि उनकी गेंदबाजी कितनी शानदार रही। जसप्रीत बुमराह की बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मुंबई के खिलाफ ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
एम एस धोनी ने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान
मैच के बाद बातचीत के दौरान एम एस धोनी ने जसप्रीत बुमराह की जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मेरे हिसाब से हमने कम रन बनाए थे, क्योंकि हम सबको पता था कि दूसरी पारी में ओस आएगी। हम इस पोजिशन में थे कि मिडिल ओवर्स का फायदा उठा सकें। मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह इस वक्त दुनिया के सबसे बेहतरीन डेथ ओवर्स के गेंदबाजों में से एक हैं। जब उन्होंने डेथ ओवर्स की गेंदबाजी पहले करनी शुरु कर दी थी, हमें तभी उसका फायदा उठाना चाहिए था। अगर उस वक्त हमें बुमराह के खिलाफ रन मिल जाते तो यह हमारे लिए एक प्लस प्वॉइंट होता। मुझे लगता है कि कुछ ओवर ऐसे थे जहां पर हम और भी ज्यादा रन बना सकते थे। हमें उन रनों की जरूरत थी क्योंकि 175 रन ओस पड़ने के बाद ज्यादा नहीं रह जाते हैं।
आपको बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस ने इस टारगेट को आसानी के साथ सिर्फ 1 विकेट खोकर 15.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।