IPL 2025 MI Playing 11: मुंबई इंडियंस की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा पारी की शुरुआत?

Neeraj
मुंबई की प्लेइंग 11 कैसी होगी (Photo Credit- IPLT20.COM)
मुंबई की प्लेइंग 11 कैसी होगी (Photo Credit- IPLT20.COM)

IPL 2025 Mumbai Indians Playing 11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया था। नीलामी में उन्होंने कई खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम पूरी की है। मुंबई की टीम काफी बैलेंस लग रही है क्योंकि उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अच्छी गहराई रखी है। रिटेन किए गए मुंबई के खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह शामिल थे। इनमें से चार बल्लेबाजी और दो गेंदबाजी विकल्प आराम से बनाए जा सकते हैं। खरीदे गए खिलाड़ियों में विल जैक्स, नमन धीर और रॉबिन मिंज भी बल्लेबाजी को ही मजबूती देंगे। जैक्स गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

Ad

मुंबई ने अपनी गेंदबाजी भी काफी मजबूत कर ली है। बुमराह के होने के साथ ही उन्होंने ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर को भी खरीद लिया है। चाहर और बोल्ट से पारी की शुरुआत के छह ओवर निकलवाए जा सकते हैं। ये दोनों ही स्विंग गेंदबाज हैं और अगर इन्हें मदद मिली तो ये पहले छह ओर में ही विपक्षी टीम का जीना मुहाल कर सकते हैं। बुमराह का इस्तेमाल फिर अलग तरीके से किया जा सकता है जिसमें वह 10 ओवर के बाद गेंदबाजी शुरू करें। ऐसे में वह पारी के दूसरे हाफ में मैच को पूरी तरह पलटने का काम कर सकते हैं।

Ad

अफगानिस्तान के गजनफर गजब की स्पिन गेंदबाजी करते हैं जो कभी भी ओवर डाल सकते हैं। उन्हें मुजीब उर रहमान से रिलेट किया जा सकता है क्योंकि उनकी गेंदबाजी का तरीका लगभग वैसा ही है। MI केवल तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ ही अपनी प्लेइंग 11 बना सकती है जिससे इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में वे रयान रिकेल्टन या मिचेल सैंटनर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऐसी हो सकती है MI की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, विल जैक्स, हार्दिक पांड्या, रॉबिन मिंज, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, अल्लाह गजनफर

इम्पैक्ट प्लेयर: रयान रिकेल्टन/मिचेल सैंटनर

मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड

रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, विल जैक्स, हार्दिक पांड्या, रॉबिन मिंज, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, अल्लाह गजनफर, रयान रिकेल्टन, श्रीजीत कृष्णन, बेवन जैकब्स, करन शर्मा, मिचेल सैंटनर, राज बावा, अर्जुन तेंदुलकर, विग्नेश पुठुर, अश्वनी कुमार, रीस टॉप्ले, लिजाड विलियम्स और वेंकट सत्यनारायणा

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications