MS Dhoni Reacts on Player of the Match Award : आईपीएल 2025 में सोमवार 14 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में एम एस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार जीत हासिल की। चेन्नई को जीत दिलाने में उनके कप्तान एम एस धोनी का भी योगदान काफी अहम रहा और इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि एम एस धोनी ने खुद को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिए जाने पर हैरानी जताई। उनके मुताबिक वो इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के हकदार नहीं थे।
एम एस धोनी ने इस मुकाबले में 11 गेंद पर 26 रनों की नाबाद पारी खेली। जब वो बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए थे तब चेन्नई की टीम मुश्किल में थी। हालांकि धोनी ने अपनी हिटिंग से टीम की मैच में वापसी करा दी। इससे पहले विकेटकीपिंग के दौरान भी उन्होंने एक रन आउट और स्टंपिंग किया था। इसके अलावा एक जबरदस्त कैच भी पकड़ा था।
नूर अहमद को चुना जाना चाहिए था प्लेयर ऑफ द मैच - धोनी
एम एस धोनी को उनके ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि जब वो इस अवॉर्ड को लेने आए और उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो हैरान थे कि उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया। एम एस धोनी के मुताबिक नूर अहमद ने ज्यादा अच्छी गेंदबाजी की थी और इसी वजह से उन्हें यह अवॉर्ड मिलना चाहिए था।
एम एस धोनी ने दो बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम
आपको बता दें कि एम एस धोनी ने इस मैच में दो बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। धोनी अब आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा उम्र में प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 43 साल की उम्र में प्लेयर ऑफ द मैच जीता। एम एस धोनी ने विकेटकीपिंग के मामले में भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने अब आईपीएल में विकेट के पीछे अपने 200 शिकार पूरे कर लिए हैं। वो यह कारनामा करने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं।