Social Media Reactions on Devon Conway Retired Out: IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का हार का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। मंगलवार को हुए टूर्नामेंट के 22वें मुकाबले में सीएसके को पंजाब किंग्स के हाथों 18 रन से हार का सामना करना पड़ा। मौजूदा इवेंट में ये चेन्नई की लगातार चौथी हार है। इस हार के साथ सीएसके अब अंक तालिका में नौवें पायदान पर पहुंच गई है।
इस मुकाबले में चेन्नई को जीत के लिए 220 रन का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए पांच बार की चैंपियन टीम 5 विकेट खोकर 201 रन ही बना पाई। सीएसके की पारी के दौरान फैंस उस समय हैरान हो गए, जब 18वें ओवर के दौरान सेट बल्लेबाज डेवोन कॉनवे रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन वापस चले गए और उनकी जगह रवींद्र जडेजा क्रीज पर उतरे थे। कई सारे फैंस को टीम मैनेजमेंट का ये फैसला बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है और वे अपना सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा दिखा रहे हैं।
डेवोन कॉनवे के रिटायर्ड आउट करने को लेकर आए रिएक्शन पर एक नजर
(क्या मिला डेवोन कॉनवे को रिटायर्ड आउट करके।)
(आखिर क्यों डेवोन कॉनवे रिटायर्ड आउट हो गए?)
(डेवॉन कॉनवे रवींद्र जडेजा के लिए रिटायर्ड आउट हो गए। इससे बड़ा कोई जोक बताओ।)
(जब कॉनवे हुआ तो मुझे लगा अब ड्रेसिंग रूम से पोलार्ड या क्रिस गेल आएगा। लॉजिक समझ नहीं आया, कोई हिटर ही नहीं है सीएसके के पास तो क्यों रिटायर्ड आउट किया उसे।)
बता दें रिटायर्ड आउट होने से पहले कॉनवे अच्छा खेल रहे थे और 49 गेंदों पर 6 चौकों और 2 चौकों की मदद से 69 रन बना चुके थे। वह पूरी तरह से सेट थे, ऐसे में अगर वह रिटायर्ड आउट नहीं हुए होते, तो शायद टीम को मैच भी जिता थे, लेकिन मैनेजमेंट ने जडेजा पर भरोसा जताया। लेकिन जड्डू पांच गेंदों पर सिर्फ 9* रन बना सके।
दूसरी तरफ, पंजाब के लिए इस जीत के हीरो प्रियांश आर्या रहे, जिन्होंने 42 गेंदों पर 103 रन की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के ठोके। इस पारी की वजह से प्रियांश मैन ऑफ द मैच बने।