'इंटेंट उम्र से ज्यादा हैं इसके'- प्रियांश आर्या ने CSK के खिलाफ जड़ा तूफानी शतक; युवा बल्लेबाज की जमकर हुई तारीफ 

Priyansh Arya, ipl 2025, priyansh arya century, pbks vs csk
प्रियांश आर्या शतक पूरा करने के बाद (Pc: IPL, X@byomkesbakshy, @sagarcasm)

Social Media Reaction on Priyansh Arya: IPL 2025 में आज पंजाब किंग्स अपना चौथा मुकाबला पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेल रही है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला पंजाब के होम ग्राउंड मुल्लांपुर में हो रहा है, जिसमें पंजाब की टीम पहले बैटिंग करने उतरी है। इस दौरान टीम के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या की तरफ से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला

Ad

दरअसल, प्रियांश आर्या ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। उन्होंने ये शतक 39 गेंदों पर पूरा किया। प्रियांश का ये आईपीएल में पहला शतक है। वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर आ गए हैं। प्रियांश ने अपनी 103 रन की पारी में 7 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के लगाए। प्रियांश आर्या की खतरनाक शतकीय पारी को लेकर सोशल मीडिया पर जोरदार रिएक्शन आ रहे हैं।

CSK के खिलाफ प्रियांश आर्या की शतकीय पारी को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर

Ad

(धोनी स्टंप्स के पीछे से प्रियांश आर्य की बैटिंग देखते हुए।)

Ad

(मैच के बाद प्रियांश आर्य का स्वागत करती प्रीति जिंटा।)

Ad

(प्रियांश आर्या, क्या अद्भुत युवा प्रतिभा है।)

Ad

(पीबीकेएस के फैंस आज प्रियांश आर्य की बल्लेबाजी देखने के दौरान।)

Ad
Ad

(आईपीएल में किसी आईपीएल करियर को उड़ान भरते देखने से ज़्यादा संतोषजनक कुछ नहीं है। प्रियांश आर्या बढ़िया खेले।)

Ad

(प्रियांश आर्या ने क्या शानदार पारी खेली। मुश्किल परिस्थिति में उन्होंने शतक बनाया। भाई आपको सलाम।)

Ad
Ad

(क्या टैलेंट। प्रियांश आर्या आईपीएल में सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी बने।)

चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए मिला 220 रन का टारगेट

इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 220 रन का बड़ा टारगेट रखा है। पंजाब ने पहले खेलते हुए प्रियांश आर्या के शतक की बदौलत पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर खेलने के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए हैं। प्रियांश के अलावा शशांक सिंह ने भी कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने 36 गेंदों पर 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 52 रन बनाए। इस दौरान मार्को यानसेन से भी बखूबी उनका साथ निभाया और 19 गेंद पर 34* रन बनाए।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications