Shreyas Iyer on Yuzvendra Chahal Bowling : आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की टीम ने वो कारनामा कर दिखाया है जो आज तक कोई और टीम नहीं कर पाई थी। पंजाब किंग्स ने आईपीएल में सबसे कम स्कोर को डिफेंड करने का रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने यह रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी के दम पर बनाया है। युजवेंद्र चहल ने कोलकाता के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए और पंजाब को ऐतिहासिक जीत दिला दी। उनके इस शानदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैंने युजवेंद्र चहल से खुद पर काबू रखने को कहा था - श्रेयस अय्यर
वहीं युजवेंद्र चहल की शानदार गेंदबाजी को लेकर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि जब अय्यर की गेंद को उन्होंने टर्न होते देखा तो फिर ऐसी क्या रणनीति अपनाई और युजवेंद्र चहल को उन्होंने क्या खास सलाह दी। श्रेयस अय्यर ने मुकाबले के बाद बातचीत के दौरान कहा,
इस जीत को शब्दों में बयां करना काफी मुश्किल है। मुझे जो ठीक लग रहा था, मैं वो कर रहा था। जब मैंने देखा कि गेंद थोड़ा बहुत टर्न हो रही है तो फिर मैंने युजवेंद्र चहल से कहा कि थोड़ा अपने ऊपर काबू रखो। हमें अटैक करने की जरूरत थी और हमने वैसा ही किया। सही खिलाड़ियों को सही जगह पर हमने रखा। जब चहल ने गेंद को टर्न कराया तो फिर हमारी उम्मीद जाग गई। मैं अटैकिंग फील्ड लगाकर रखना चाहता था। मैंने बल्लेबाज के ठीक सामने फील्डर्स को रखा, ताकि उनके बल्लेबाज गलती करें और वैसा ही हुआ।
आपको बता दें पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स की टीम 15.3 ओवर में सिर्फ 111 रन पर ही ढेर हो गई, जवाब में केकेआर की टीम कुछ खास नहीं कर पाई और 15.1 ओवर में 95 का स्कोर बनाकर सिमट गई। पंजाब किंग्स ने लीग के इतिहास में सबसे कम स्कोर को डिफेंड करने का 16 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। युजवेंद्र चहल इससे पहले तक बुरी तरह फ्लॉप साबित हो रहे थे। किसी भी मैच में वो अपना इम्पैक्ट नहीं डाल पा रहे थे। हालांकि इस मैच में उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए और टीम को मैच जिता दिया।