Virat Kohli Most Fifty Plus Scores: IPL 2025 में विराट कोहली बेहद शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। टूर्नामेंट के 37वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ भी उनका बल्ला जमकर चला। उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस पारी की मदद से किंग कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। दरअसल, कोहली अब आईपीएल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के नाम दर्ज था।
बता दें कि पंजाब किंग्स ने आरसीबी के सामने जीत के लिए 158 रन का टारगेट रखा था, जिसे मेहमान टीम ने 19वें ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस टारगेट को पाने में दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज कोहली का अहम रोल रहा। उन्होंने 54 गेंदों पर नाबाद 73 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।
आईपीएल में ये कोहली का 67वां 50 प्लस स्कोर रहा। वॉर्नर ने अपने आईपीएल करियर में ये कारनामा 66 बार किया है। अब कोहली उन्हें पीछे छोड़कर पहले नंबर पर काबिज हो गए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर शिखर धवन काबिज हैं। उन्होंने 53 बार 50 प्लस स्कोर बनाया है।
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
विराट कोहली- 67
डेविड वॉर्नर- 66
शिखर धवन- 53
रोहित शर्मा- 45
केएल राहुल- 43
गौरतलब हो कि विराट कोहली पहले सीजन से आईपीएल का हिस्सा बने हुए हैं। अब तक उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 260 मुकाबले खेले हैं और 39.27 की औसत से 8326 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली ने 8 शतक और 59 अर्धशतक लगाए हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली टॉप पर काबिज हैं।
36 वर्षीय कोहली ने आईपीएल के इस सीजन में अब तक 8 मुकाबले खेले हैं और 64.40 की औसत से 322 रन बनाए हैं। कोहली के बल्ले से 4 अर्धशतकीय पारियां निकल चुकी हैं। आरसीबी के फैन यही उम्मीद करेंगे कि कोहली का जबरदस्त फॉर्म ऐसे ही जारी रहे।