Virat Kohli Cold Celebration: भारतीय दिग्गज विराट कोहली अपने उम्दा खेल के लिए ही बल्कि जबरदस्त तरीके से सेलिब्रेशन मनाने के लिए भी काफी ज्यादा फेमस हैं। मैच के दौरान जब भी उनकी टीम का कोई गेंदबाज विकेट चटकाता है, तो कोहली इस तरह से सेलिब्रेट करते हैं, जैसे उन्होंने ही विकेट हासिल की हो। IPL में भी कोहली का ये सेलिब्रेशन जारी रहता है। आईपीएल के मौजूदा सीजन के 37वें मैच में नेहाल वढेरा का विकेट गिरने के बाद कोहली कोल्ड सेलिब्रेशन मनाते नजर आए। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
यह वाकया पंजाब किंग्स के नौवें ओवर के दौरान देखने को मिला, जिसे सुयश शर्मा ने किया। इस ओवर की आखिरी को जोश इंग्लिस लॉन्ग ऑफ की तरफ खेला और तेजी से एक रन पूरा किया। नेहाल दूसरा रन भी लेना चाहते थे और वो तेजी से दूसरे छोर तक दौड़कर पहुंच गए, लेकिन इंग्लिस ने कोई रिस्पांस नहीं किया था। टिम डेविड ने थ्रो किया और कोहली ने गेंद को पकड़कर कीपर की तरफ गेंद फेंकी। इस तरह जितेश ने आसानी से नेहाल को रन आउट कर दिया। इस तरह गलतफहमी की वजह से नेहाल रन आउट होकर पवेलियन लौटे।
नेहाल के आउट होते ही कोहली की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा और वह मजेदार तरीके से सेलिब्रेट करते नजर आए। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आप भी देखें ये वीडियो:
आरसीबी को जीत के लिए मिला 158 रन का टारगेट
मुल्लांपुर में हो रहे इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का मन बनाया। गेंदबाजों ने कप्तान के इस फैसले को अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सही साबित किया। पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 157 रन बनाए।
टीम के लिए सबसे अधिक रन प्रभसिमरन सिंह ने बनाए। उन्होंने 17 गेंदों का सामना किया और 33 रन बनाए। इस दौरान प्रभसिमरन के बल्ले से 5 चौके और 1 छक्का निकला। अंतिम ओवरों में शशांक सिंह (31*) और मार्को यानसेन (25*) ने भी अहम पारियां खेलीं। आरसीबी के लिए सुयश शर्मा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर के स्पेल में 26 रन देकर दो विकेट हासिल किए।