PBKS vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आज 18वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। मुल्लांपुर में हो रहे इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स के सामने जीत के लिए 206 रन का बड़ा टारगेट रखा है। मुकाबले में राजस्थान की बल्लेबाजी के दौरान एक मजेदार वाकया देखने को मिला। दरअसल, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ड्रेसिंग रूम में सोते हुए नजर आए थे। हालांकि, आर्चर पारी के खत्म हने से पहले उठकर बल्लेबाजी करने के लिए भी तैयार हो गए थे। इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी के दौरान अपने पहले ही ओवर में दो बड़े विकेट हासिल किए।
जोफ्रा आर्चर ने पहले ओवर में इन दो बल्लेबाजों को बनाया अपना शिकार
इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने पिछले मैच की अपने शानदार लय को बरकरार रखा और इस मैच की पहली गेंद पर खतरनाक बल्लेबाज प्रियांश आर्य को बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और पहली तीन गेंदों पर दो चौके लगाए। हालांकि, इसके बाद आर्चर ने फिर कमबैक किया और आखिरी गेंद पर अय्यर को भी बोल्ड किया। इस तरह आर्चर ने पहले ओवर में दो बड़े विकेट अपने नाम किए और मैच में अपनी टीम को पकड़ मजबूत करने में मदद की। उनके इस परफॉरमेंस को देखकर साफ दिखाई दिया कि आर्चर को पहली इनिंग के दौरान सोफे पर सोने का फायदा मिला।
आप भी देखें तस्वीरें:
राजस्थान रॉयल्स की पारी पर एक नजर
वहीं, अगर बात राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी की करें तो वो काफी शानदार रही। यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और रियान पराग के बल्ले से उम्दा परियां निकली। जायसवाल ने 45 गेंदों पर 67 रन बनाए। इस दौरान वह 3 चौके और 5 छक्के लगाने में कामयाब रहे। उनके अलावा सैमसन 38 और पराग ने 43* रन का योगदान दिया। इन पारियों की बदौलत RR पूरे ओवर खेलने के बाद 4 विकेट खोकर 205 रन बनाने में सफल रही। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन लॉकी फर्ग्यूसन ने झटके। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 37 रन खर्च करके दो विकेट अपने नाम किए।