Sanju Samson Reaction After Getting Out: पंजाब किंग्स की टीम आज आईपीएल 2025 में अपना तीसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने उतरी है। इस मुकाबले का आयोजन पंजाब के होम ग्राउंड मुल्लांपुर में हो रहा है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स की पहले बल्लेबाजी आई है। राजस्थान की पारी के दौरान एक वाकये ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। दरअसल, संजू सैमसन आउट होने के बाद काफी गुस्से में दिखे और उन्होंने अपने बल्ले को फेंका दिया।
संजू सैमसन ने गुस्से में फेंका बैट
यह वाकया राजस्थान की पारी के 11वें ओवर के दौरान देखने को मिला। सैमसन और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़ लिए थे और ऐसा लगा कि दोनों बल्लेबाज ऐसे ही तेजी से रन बनाना जारी रखेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इस जोड़ी को लॉकी फर्ग्यूसन ने तोड़ा।
इस ओवर की पहली गेंद पर सैमसन ने चौका लगाया। इसके बाद दूसरी गेंद पर भी वो एक बड़ा शॉट खेला चाह रहे थे, लेकिन बल्ला उनके हाथ से घूम गया और गेंद हवा में मिड-ऑफ की तरफ गई जहां श्रेयस अय्यर ने आसानी से कैच पकड़ा। इस तरह सैमसन 26 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में 6 चौके शामिल रहे। आउट होने के बाद सैमसन ने गुस्से में अपना बल्ला हवा में फेंका और वो कुछ समय हवा में गुलाटी खाने के बाद नीचे गिरा।
आप भी देखें ये वीडियो:
सैमसन के आउट होने के बाद जायसवाल भी ज्यादा देर तक बल्लेबाजी नहीं कर पाए और 67 रन बनाकर आउट। उनके विकेट भी फर्ग्यूसन के खाते में आया।
राजस्थान रॉयल्स के लिए जीत है बेहद जरूरी
सैमसन की अगुवाई वाली टीम इस सीजन में अब तक दो मुकाबले हार चुकी है और अंक तालिका में नौवें स्थान पर है। राजस्थान को अगर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करनी है, तो उसके लिए अब और हार झेलना खतरनाक साबित हो सकता है। इससे पहले तीन मैचों में इस टीम की अगुवाई रियान पराग ने की थी, लेकिन आज के मैच में सैमसन टीम की कमान संभाल रहे हैं।