IPL 2025 के लिए सभी 10 टीमों के संभावित कप्तान, विराट कोहली भी लिस्ट का हिस्सा

Rajasthan Royals v Royal Challengers Bangalore - IPL 2023 T20 - Source: Getty
Rajasthan Royals v Royal Challengers Bangalore - IPL 2023 T20 - Source: Getty

Probable captains of all 10 teams in IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ, जिसमें सभी 10 टीमों ने अपनी जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों को खरीदा। किसी ने अधिकतक 25 खिलाड़ियों का स्क्वाड तैयार किया, तो किसी ने कुछ प्लेयर कम रखे। नीलामी के बाद सभी टीमों का स्क्वाड तैयार नजर आ रहा है और अब फैंस को अगले साल होने वाले सीजन का बेसब्री से इन्तजार है। इस बार कई बड़े नाम भी मेगा ऑक्शन का हिस्सा थे, जिसके कारण नीलामी में सबसे महंगे प्लेयर का रिकॉर्ड टूट गया और ऋषभ पंत 27 करोड़ की कीमत के साथ सबसे आगे निकल गए। वहीं, श्रेयस अय्यर को भी 26 करोड़ से ज्यादा की धनराशि हासिल हुई। इन दोनों ही खिलाड़ियों को कप्तानी का दावेदार बताया जा रहा है।

Ad

आईपीएल के 18वें सीजन के लिए कुछ टीमों ने अपने पुराने कप्तानों पर ही भरोसा रखा है, जबकि दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, पंजाब और लखनऊ जैसी फ्रेंचाइजी ने अपने-अपने कप्तान रिलीज कर दिए। इसी वजह से फैंस के मन में यह जानने की इच्छा है कि अगले सीजन कौन सा खिलाड़ी किस टीम का कप्तान होगा। इस आर्टिकल में हम सभी 10 टीमों के संभावित कप्तानों का जिक्र करने जा रहे हैं।

10. संजू सैमसन- राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान की फ्रेंचाइजी ने संजू सैमसन को सबसे पहले रिटेन किया और उनके ऊपर अपना भरोसा बरकरार रखा। उनकी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से शानदार रहा है लेकिन टीम खिताबी जीत से अभी भी दूर है। इसके बावजूद एक बार फिर संजू ही इस टीम की कमान संभालेंगे।

9. श्रेयस अय्यर - पंजाब किंग्स

Ad

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 में कोलकाता की टीम को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को नीलामी इतिहास का दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी बनाते हुए 26.75 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदा। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि श्रेयस ही हमें उनके कप्तान के रूप में नजर आ सकते हैं।

8. पैट कमिंस - सनराइजर्स हैदराबाद

हैदराबाद की टीम ने पिछले सीजन फाइनल तक का सफर तय किया था। एसआरएच ने पूरे सीजन आक्रामक अंदाज में क्रिकेट खेली थी और इसका श्रेय काफी हद तक पैट कमिंस को ही दिया गया था। उन्हें रिटेन भी किया गया है, इसी वजह से उम्मीद है कि कमिंस ही फिर कप्तानी करते नजर आएंगे।

7. शुभमन गिल - गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस ने अपने पिछले सीजन के कप्तान शुभमन गिल को नीलामी से पहले रिटेन किया। एक बार फिर गिल ही हमें गुजरात की कप्तानी करते दिखाई देंगे।

6. रूतुराज गायकवाड़ - चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल 2024 से पहले एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी थी और इसके बाद रुतुराज गायकवाड़ को कमान सौंपी गई। हालांकि, उनकी लीडरशिप में टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई लेकिन एक बार फिर रुतुराज ही हमें सीएसके की कप्तानी करते नजर आएंगे।

5. हार्दिक पांड्या - मुंबई इंडियंस

Rajasthan Royals v Mumbai Indians - Source: Getty
Rajasthan Royals v Mumbai Indians - Source: Getty

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के 17वें सीजन के लिए बड़ा फैसला लिया और रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान नियुक्त किया। उनकी कप्तानी में टीम प्लेऑफ में भी नहीं जगह बना पाई और एमआई के फैंस भी भड़के नजर आए। इसके बावजूद हार्दिक को रिटेन किया गया है और वही आईपीएल 2025 में कप्तानी करते नजर आएंगे।

Ad

4. केएल राहुल - दिल्ली कैपिटल्स

लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को रिलीज कर दिया था और वह नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बन गए। दिल्ली ने भी अपने कप्तान ऋषभ पंत को रिटेन नहीं किया था। इसी वजह से अब उन्हें नए कप्तान की तलाश होगी और माना जा रहा है कि राहुल हमें इस भूमिका में नजर आ सकते हैं।

3. वेंकटेश अय्यर - कोलकाता नाइट राइडर्स

केकेआर ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया था और मेगा ऑक्शन में उन्हें वेंकटेश अय्यर को बड़ी कीमत में लेना पड़ा। ऐसे में माना जा रहा है कि वेंकटेश ही केकेआर को आईपीएल 2025 में लीड करते नजर आ सकते हैं।

2. ऋषभ पंत - लखनऊ सुपर जायंट्स

लखनऊ की टीम ने जब केएल राहुल को रिलीज किया था तब माना जा रहा था कि उनके पहले रिटेंशन निकोलस पूरन कप्तानी करेंगे लेकिन मेगा ऑक्शन में बड़ा खेल हुआ। एलएसजी ने 27 करोड़ में ऋषभ पंत को खरीद लिया। इसी वजह से अब माना जा रहा है कि कप्तानी की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को सौंपी जा सकती है।

1. विराट कोहली - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

Ad

आरसीबी ने फाफ डू प्लेसी को रिलीज करने के बाद, नीलामी में वापस नहीं खरीदा। इसके अलावा उन्होंने कोई ऐसा स्टार प्लेयर भी नहीं शामिल किया, जो कप्तानी का दावेदार हो। इसी वजह से संकेत मिल रहे हैं कि विराट कोहली हमें एक बार फिर से बेंगलुरु टीम की कमान संभालते नजर आ सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications