RCB vs PBKS Match Report: IPL 2025 का 34वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मैच में पंजाब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आरसीबी को 5 विकेट से पराजित किया। बारिश से प्रभावित हुए इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले खेलते हुए निर्धारति 14 ओवरों में 9 विकेट खोकर 95 रन बनाए। जवाबी पारी में पंजाब ने इस टारगेट को 13वें ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
टिम डेविड की पारी की मदद से RCB ने बनाया सम्मानजक स्कोर
बारिश का खलल पड़ने की वजह से इस मुकाबले में दोनों टीमों को खेलने के लिए 14-14 ओवर मिले। श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और उनका ये फैसला टीम के लिए सही साबित हुआ। 4 ओवर के पावरप्ले में आरसीबी की टीम 3 विकेट खोकर सिर्फ 26 रन बना पाई। फिल साल्ट, विराट कोहली और लियाम लिविंगस्टोन दहाई के आंकड़े को भी पार नहीं कर सकते। कप्तान रजत पाटीदार की पारी की मदद से टीम का स्कोर किसी तरह से 50 के पार पहुंचा। उन्होंने 23 रन बनाए। इस पारी की मदद से पाटीदार ने आईपीएल में 1000 रन के आंकड़े को भी पार किया। पाटीदार ने एक हजार रन के मुकाम को 626वीं गेंद पर हासिल किया।
इसी के साथ वह भारत के लिए सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। आरसीबी ने एक समय पर 63 के स्कोर तक 9 विकेट खो दिए थे और लग रहा था कि टीम 70 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाएगी। लेकिन टिम डेविड की 26 गेंदों पर खेली 50* रन की पारी की मदद से 95 रन तक पहुंच पाई।
पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल और हरप्रीत बराड़ ने 2-2 विकेट हासिल किए। अर्शदीप सिंह अब आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं।
पंजाब ने असानीस इ टारगेट को किया हासिल
96 रन के टारगेट को हासिल करने में पंजाब को ज्यादा मुश्किल नहीं। नेहाल वढेरा ने 19 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए, जिसकी मदद से पीबीकेएस ने इस लक्ष्य को 11 गेंदें शेष रहते 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए।