Sanju Samson Fitness Update : आईपीएल 2025 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिहाज से यह मैच काफी अहम है। राजस्थान की टीम चाहेगी कि आरसीबी से मिली पिछली हार का बदला लिया जाए। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने कप्तान संजू सैमसन की इंजरी से भी जूझ रही है। संजू सैमसन चोट की वजह से पिछला मुकाबला नहीं खेले थे। अब आरसीबी के खिलाफ मुकाबले से पहले राजस्थान के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उनकी इंजरी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
संजू सैमसन को ये चोट दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान लगी थी। बैटिंग के दौरान उनकी पसलियों में खिंचाव आ गया था। इसकी वजह से सैमसन अपनी पारी भी खत्म नहीं कर पाए थे और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा था। इसके बाद वह बल्लेबाजी के करने के लिए मैदान पर दोबारा नहीं लौटे थे और इस मैच में राजस्थान को सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद संजू सैमसन आरसीबी के खिलाफ मैच में भी नहीं खेल पाए थे। अब एक बार फिर आरसीबी के खिलाफ मुकाबले से उनके बाहर होने की संभावना है।
संजू सैमसन की इंजरी को लेकर आया बड़ा बयान
वहीं आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच से पहले संजू सैमसन की इंजरी को लेकर राजस्थान के कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,
संजू सैमसन को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान थोड़ा साइड इश्यू हो गया था। इसी वजह से वो पिछले मैच और इस मैच में भी नहीं खेल पाए थे। वो पूरी तरह से फिट नहीं थे। इसलिए हमने फैसला लिया है और मेडिकल टीम ने सलाह दी है कि उन्हें ट्रैवल कराने का रिस्क ना लिया जाए। दो फ्लाइट लेकर वो यहां पर आते और इससे खतरा और बढ़ जाता। हमने फिजियो को उनके पास ही रखा है, ताकि उनका अच्छी तरह से इलाज हो सके और वो जल्द से जल्द मैदान में वापसी कर सकें। अभी हम यह नहीं बता सकते हैं कि वो कब तक फिट होकर मैदान में वापसी कर पाएंगे।