IPL 2025 के लिए बहुत जल्द होगा RCB के नए कप्तान का ऐलान, नोट कर लीजिए दिन और तारीख

RCB के नए कप्तान का जल्द होगा ऐलान (Photo Credit - IPLT20.COM)
RCB के नए कप्तान का जल्द होगा ऐलान (Photo Credit - IPLT20.COM)

RCB New Captain Announcement : आईपीएल 2025 का आगाज होने में अभी समय है। हालांकि सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। ऐसे खिलाड़ी जो इस वक्त चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं वो आईपीएल की तैयारियों में जुट गए हैं। आरसीबी की टीम भी आईपीएल के लिए अभी से तैयारी कर रही है। हालांकि आरसीबी के सामने सबसे बड़ा सवाल कप्तानी का है। टीम ने फाफ डू प्लेसी को रिलीज कर दिया था। इसके बाद उन्हें ऑक्शन में हासिल भी नहीं किया। अब आरसीबी को नए सीजन के लिए नया कप्तान नियुक्त करना होगा।

Ad

आईपीएल ऑक्शन से पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि आरसीबी फाफ डू प्लेसी को वापस अपनी टीम में ले लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टीम ने ऑक्शन के दौरान डू प्लेसी को जाने दिया। इसके अलावा ऑक्शन में किसी ऐसे खिलाड़ी को वो नहीं खरीद पाए जिन्हें देखकर लगे कि यही आरसीबी के कप्तान होने वाले हैं। इसी वजह से आरसीबी की कप्तानी को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि टीम के सीओओ राजेश मेनन ने कुछ दिनों पहले बयान दिया था कि आरसीबी में कई सारे लीडर हैं। कम से कम 4-5 लीडर आरसीबी में हैं। हम जल्द ही इस बारे में कोई फैसला लेंगे।

RCB के नए कप्तान को लेकर आया बड़ा अपडेट

वहीं अब आरसीबी की कप्तानी को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। आरसीबी कब अपने नए कप्तान का ऐलान करेगी, इसकी तारीख सामने आ गई है। खबरों के मुताबिक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नए कप्तान का ऐलान गुरुवार 13 फरवरी को सुबह 11:30 बजे होगा। स्टार स्पोर्ट्स पर इसका प्रसारण किया जाएगा। मतलब 24 घंटे के अंदर ही आरसीबी के नए कप्तान का पता फैंस को चल जाएगा।

आपको बता दें कि आरसीबी ने अभी तक आईपीएल की ट्रॉफी एक बार भी नहीं जीती है। हालांकि टीम ने तीन-तीन बार फाइनल में जरूर जगह बनाई है लेकिन चैंपियन नहीं बन पाए हैं। इसके बावजूद सभी टीमों में आरसीबी की फैन फॉलोइंग सबसे ज्यादा है। अगर किसी टीम को सबसे ज्यादा सपोर्ट आईपीएल में मिलता है तो वो आरसीबी है। अब देखने वाली बात होगी कि किसे टीम का अगला कप्तान बनाया जाता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications