Social Media Reaction on Tim David Innings: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आज आईपीएल 2025 में अपना पांचवां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेल रही है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और आरसीबी ने पहले खेलते हुए पूरे ओवर खेलने के बाद 163/7 का स्कोर खड़ा किया है। टीम को एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में टिम डेविड ने अहम रोल अदा किया।
दरअसल, फिल साल्ट और विराट कोहली ने टीम को काफी शानदार शुरुआत दिलाई थी और 4 ओवर के भीतर 60 से ज्यादा रन बना लिए थे। लेकिन इनके आउट बाद के टीम मुसीबत में फंस गई और 125 के स्कोर तक 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। ऐसे में लग रहा था कि आरसीबी 150 के आंकड़े को भी छू नहीं पाएगी, लेकिन टिम डेविड ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 20 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाए। उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए। डेविड की इस पारी से फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ कर रहे हैं।
DC के खिलाफ टिम डेविड की तूफानी पारी को लेकर आए रिएक्शन पर एक नजर
(टिम डेविड ने एक बार फिर आरसीबी को गेम में वापस ला दिया है। इस सीजन में वह एक अलग ही खिलाड़ी लग रहे हैं।)
(पता नहीं दूसरी पारी में क्या होने वाला है लेकिन धन्यवाद टिम डेविड।)
(टिम डेविड को आरसीबी को देने के लिए एमआई मैनेजमेंट का हमेशा आभारी रहूंगा।)
(आरसीबी ने क्या शानदार खेल दिखाया। गेम पलट दिया टिम डेविड।)
(टिम डेविड भाई अगर आप बाकी मैचों में असफल रहे तो मैं एक बार भी शिकायत नहीं करूंगा। आप सच्चे वॉरियर हैं।)
गौरतलब हो कि टिम डेविड इससे पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा हुआ करते थे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। इसके बाद आरसीबी ने मेगा ऑक्शन में उन्हें 3 करोड़ में खरीदकर अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया था। डेविड ने अब तक खेले पांच में से तीन मैचों में बढ़िया प्रदर्शन किया है और टीम मैनेजमेंट के जताए गए भरोसे को सही साबित किया है।