RCB vs PBKS First Inning Report: IPL 2025 का 34वां मैच आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच हो रहा है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहे इस मैच में टॉस से पहले ही बारिश का खलल पड़ गया, जो लम्बे समय तक जारी रही। बारिश के चलते मैच करीब 3 घंटे की देरी से शुरू हुआ। श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जिसे गेंदबाजों ने पूरी तरह से सही साबित किया। पीबीकेएस के गेंदबाजों के सामने आरसीबी के बल्लेबाजों की एक ना चली और टीम पूरे ओवर खेलने के 9 विकेट खोकर 95 रन बना पाई। इस टोटल को खड़ा करने में टिम डेविड का अहम रोल रहा।
पंजाब के गेंदबाजों ने जमकर बरपाया कहर
टॉस हारकर पहले खेलते हुए आरसीबी की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई, जिसका फायदा पंजाब के गेंदबाजों ने उठाया। महज 4 रन के स्कोर पर आरसीबी का पहला विकेट गिरा। इन्फॉर्म बल्लेबाज फिल साल्ट सिर्फ 4 रन बनाए। इसके बाद अर्शदीप सिंह ने 1 रन के निजी स्कोर पर दिग्गज विराट कोहली को आउट करके आरसीबी की कमर तोड़ दी। दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद विकेटों की झड़ी लग गई। आलम ये रहा है कि कप्तान रजत पाटीदार (23) और टिम डेविड के अलावा टीम का कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया।
टिम डेविड ने खेली धमाकेदार पारी
आरसीबी की लाज बचाने का काम टिम डेविड ने किया। उन्होंने क्रीज पर उतरते ही पंजाब के गेंदबाजों की खबर ली और ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने महज 26 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए। इस पारी में डेविड ने 5 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए। ये तीनों छक्के डेविड ने 14वें की आखिरी तीन गेंदों पर लगाए। आईपीएल में ये डेविड का पहला अर्धशतक है। डेविड की इस पारी की मदद से आरसीबी ने पूरे ओवर खेलकर 9 विकेट खोकर 95 रन बनाए। पंजाब के लिए मार्को यानसेन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 10 रन देकर 2 विकेट लिए।