IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी कर पाएंगी इतने खिलाड़ी रिटेन! सामने आया अहम अपडेट  

Photo Credit: IPL Official Website
Photo Credit: IPL Official Website

IPL 2025 Mega Auction Updates: आईपीएल का 18वां सीजन इस बार काफी खास होगा, क्योंकि इससे पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है। पिछली बार मेगा ऑक्शन का आयोजन आईपीएल 2022 के लिए हुआ था, तब कई बड़े खिलाड़ी भी ऑक्शन में बिकने के लिए आए थे। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा। हालांकि, मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी को कितने खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका मिलेगा, इसे लेकर अभी तक कोई पक्की जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, RTM नियम की वापसी होगी या नहीं, इसे लेकर भी कुछ कहना मुश्किल है। लेकिन इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें फैंस को इन दोनों सवालों के जवाब मिलेंगे।

Ad

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन पॉलिसी को लेकर सामने आया अहम अपडेट

दरअसल, पीटीआई की रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई द्वारा सभी फ्रेंचाइजी को मेगा ऑक्शन से पहले अधिकतम 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिलेगी। वहीं, रिपोर्ट्स में आगे बताया गया है कि RTM नियम की भी वापसी होगी और फ्रेंचाइजी इस नियम का इस्तेमाल करके मेगा ऑक्शन के दौरान एक खिलाड़ी को फिर से अपने दल में शामिल कर सकती हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिटेंशन पॉलिसी और नियमों को लेकर आधिकारिक घोषणा बीसीसीआई द्वारा अगले कुछ दिनों में की जा सकती है। मेगा ऑक्शन के साल के अंत में होने की उम्मीद है और इसका आयोजन विदेश में हो सकता है।

Ad

सभी फ्रेंचाइजी बीसीसीआई द्वारा रिटेंशन पॉलिसी और नियमों की घोषणा होने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि वे अपनी रणनीति उसी के हिसाब से बना सकें। चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी आईपीएल 2025 में खेलेंगे या नहीं, इस बात का पता भी नियमों और रिटेंशन पॉलिसी की घोषणा होने के बाद पता चलेगा।

नियमों और रिटेंशन पॉलिसी के बारे में चर्चा करने के लिए बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी मालिकों से पिछले दिनों मुंबई में एक बैठक भी की थी, जिसमें मालिकों ने अपने-अपने सुझाव सामने रखे थे।वहीं, दूसरी तरफ आईपीएल 2025 के लिए कई फ्रेंचाइजी ने अपने कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव करने शुरू कर दिए हैं। पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने अपने हेड कोच भी बदल लिए हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications